@. विशेष शिविर
★. अटल उत्कृष्ट राइका सुंदरखाल धारी में राष्ट्रीय सेवा योजना का विशेष शिविर शुरू……
★. स्वयंसेवियों से शिविर के अनुभवों को आत्मसात करने का किया आह्वान……
★रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”……
धारी /भीमताल
अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज सुंदरखाल मे राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर बुधवार से मंगलवार तक सात दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया है शिविर स्थल पर छात्र छात्राओ द्वारा श्रमदान किया जा रहा है गुरुवार को छात्र छात्राओं व स्वंय सेवियों द्वारा मतदाता जन जागरण हेतु जन जागरण रैली का आयोजन किया गया । रैली बजार से ग्रामीण क्षेत्र मे भ्रमण कर की गई ।
बौद्धिक सत्र पर शी .आ.स संरक्षक गंगा सिंह एंव अध्यक्ष कैलाश सिंह द्वारा मतदाता जागरूकता पर गोष्टी आयोजित की गई । वहीं उन्होंने कार्यक्रम की सराहना की। स्वयंसेवियों से शिविर के अनुभवों को आत्मसात करने का आह्वान भी किया। सांयकाल सत्र मे स्वंयसेवियों द्वारा खेल कूद के साथ कैम्पफायर किया गया । इस दौरान डॉ राजेश कुमार पांडे भूपेंद्र चौधरी , मंजू कांडपाल उपस्थित रहे।