@ IAS – PCS के बंपर ट्रांसफर, हल्द्वानी नगर आयुक्त पंकज_सिटी मजिस्ट्रेट का तबादला ◆रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

560

@ IAS – PCS के बंपर ट्रांसफर, हल्द्वानी नगर आयुक्त पंकज_सिटी मजिस्ट्रेट का तबादला

◆रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

हल्द्वानी


पीसीएस अधिकारियों के ट्रांसफर हो गए हैं हल्द्वानी नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय का ट्रांसफर कुमाऊँ मंडल विकास निगम में महा प्रबंधक के रूप में हुआ है

तो वही सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह का ट्रांसफर अपर निदेशक प्रशिक्षण निदेशालय हल्द्वानी को हुआ है पीसीएस अधिकारी अब्ज प्रसाद वाजपेयी को हल्द्वानी का नया सिटी मजिस्ट्रेट बनाया गया है साथ ही कई अन्य पीछे से अधिकारियों के भी ट्रांसफर हुए हैं ।