सरोवर नगरी के बाजारों में अतिक्रमण हटाये जाने के नगरपालिका प्रशासन के फैसले से व्यापारी हो रहे आहत..उभर रहे मतभेद…

387

बाजारों में अतिक्रमण हटाये जाने के नगरपालिका प्रशासन के फैसले से व्यापारी हो रहे आहत..अलग-अलग बाजारों में चलते हैं नगरपालिका नैनीताल के अलग-अलग कानून…

सरोवर नगरी में कल नगरपालिका,जिला प्रशासन द्वारा बाजारों से अवैध अतिक्रमण हटाये जाने की उद्घोषणा के बाद स्थानीय व्यापारियों ने बाजारों में एकरूपता से कार्यवाही न किये जाने के संबंध में एक न्यूज स्टार ख़बर द्वारा लिखी गई थी।जिस पर प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल मल्लीताल के महामंत्री त्रिभुवन फर्त्याल ने अपनी आपत्ति दर्ज की है।उन्होंने बताया कि समय-समय पर हमने आने वाली दिक्कतों को नगरपालिका के सामने रखा।जिस पर विधिनुसार माँ नयना देवी मंदिर के आस-पास स्थित चाट पार्क,भोटिया मार्किट व तिब्बतियन मार्किट में कुछ अलग से रियायतें दी गई थी।उन्होंने बताया कि चाट पार्क में नगरपालिका द्वारा पांच फिट तक शेड आगे बढ़ाए जाने की अनुमति उन्हें वर्ष 2020 में मिली थी।जबकि स्टार ख़बर द्वारा ढाई फिट शेड की जो बात लिखी गई थी वो केवल सरकारी उद्घोषणा की जानकारी आमजन को दिए जाना मात्र थी।

कल की ख़बर में जो लिखा गया था कि चाट पार्क,भोटिया मार्किट व तिब्बतियन मार्किट में दुकानें 5 से 15 फिट आगे बढ़ा कर लगाई जा रही हैं।यह टिप्पणी शहर के तमाम व्यापारियों की थी।और उसके फोटो साक्ष्य भी उपलब्ध कराए गए हैं।यह कि नगरपालिका प्रशासन के वर्तमान आदेश कि दुकानों के आगे केवल ढाई फिट शेड ही मान्य होगा।केवल उसी उद्घोषणा के संदर्भ में समझा जाये।आपको बता दें कि स्टार ख़बर केवल जनपक्षीय पत्रकारिता के लिए ही वचनबद्ध है।किसी के भी व्यक्तिगत मामले में हमारी कोई निजी राय नही रहती है।