@. दंगाई… ★ हल्द्वानी बनभूलपुरा हिंसा के 6 और दंगाई गिरफ्तार … ★. 74 दंगाइयों की अब तक गिरफ्तारी रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

209

@. दंगाई…

★ हल्द्वानी बनभूलपुरा हिंसा के 6 और दंगाई गिरफ्तार …

★. 74 दंगाइयों की अब तक गिरफ्तारी

रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

हल्द्वानी बनभुलपुरा
एसएसपी प्रहलाद मीणा के नेतृत्व में पुलिस एक के बाद एक दंगाईयों को सलाखों के पीछे भेज रही है। बनभूलपुरा हिंसा का मास्टर माइंड पिता-पुत्र अब्दुल मलिक और अब्दुल मोईद के घरों की पुलिस ने कुर्क कर दी है। वहीं फरार दंगाईयों के पोस्टर भी जारी कर दिये थे। आज पुलिस ने 6 दंगाईयों को गिरफ्तार किया है। अब पुलिस कुल ’74 उपद्रवियों’ की गिरफ्तारी कर चुकी है।

1.सुलेमान पुत्र मोहम्मद शाहिद निवासी शाहिद मर्चेंट वाले की दुकान थाना बनभूलपुरा ।

2. उमेर पुत्र स्वर्गीय राशीद निवासी लाइन नंबर 8, बिलाली मस्जिद के पीछे, थाना बनभूलपुरा
3. समीर पुत्र स्वर्गीय मुस्तकीम निवासी लाइन नंबर 9, थाना बनभूलपुरा, जिला नैनीताल ।
4. फैयाज पुत्र अय्यूब निवासी ताज मस्जिद के पीछे, बनभूलपुरा ।
5. जिशान पुत्र स्व० जहीर खान ख्वाजा कॉलोनी इंद्रानगर, बनभूलपुरा ।
6. गुलजार पुत्र इसरार अहमद निवासी गोसिया मस्जिद पीछे काबुल का बगीचा, बनभूलपुरा