@. बुल्डोजर बाबा… ★. क्या अब गौलापार (बागजाला) में गरजेगा पीला पंजा ? ★. वन विभाग की भूमि पर बने अतिक्रमण (बागजाला) में मंगलवार को होगी बड़ी कार्रवाई । रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

651

@. बुल्डोजर बाबा…

★. क्या अब गौलापार (बागजाला) में गरजेगा पीला पंजा ?

★. वन विभाग की भूमि पर बने अतिक्रमण (बागजाला) में मंगलवार को होगी बड़ी कार्रवाई ।

रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

गौलापार/बागजाला : अतिक्रमण को लेकर प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है आपको बता दें कि तराई पूर्वी वन प्रभाग के अधीन गौलापार के बागजाला क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने का अभियान मंगलवार 27 फरवरी से चलाने की तैयारी है। इसको लेकर वन विभाग ने पुलिस महकमे को पत्र भी लिखा है। बनभूलपुरा के बाद अतिक्रमण पर यह दूसरी बड़ी कार्रवाई होगी। वन विभाग भी अभियान को लेकर तैयारी कर रहा है। इसमें दुसरे रेंजों से टीम मंगाने की तैयारी है। वन विभाग इलाके में मुनादी भी करा रहा है। माना जा रहा है कि अभियान के तहत नए निर्माण कार्य पर पहले कार्रवाई की जाएगी। ज्ञात हो कि बागजाला में 100 हेक्टेयर से अधिक वन भूमि पर कब्जा है। डीएफओ हिमांशु का कहना है कि अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाया जाएगा । तैयारी में जुटा प्रशासन।