@ शोध छात्रा पूजा चंद्र को यूसिस्टयंग साइंटिस्ट अवार्ड… ★राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने देहरादून में किया सम्मानित …. ★रिपोर्ट- (सुनील भारती) “स्टार खबर ” नैनीताल….

96

@ शोध छात्रा पूजा चंद्र को यूसिस्टयंग साइंटिस्ट अवार्ड…

★राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने देहरादून में किया सम्मानित ….

★रिपोर्ट- (सुनील भारती) “स्टार खबर ” नैनीताल….

 

नैनीताल- कुमाऊं विश्वविधालय की भूगर्भ विभाग की शोध छात्रा पूजा चंद्र को यूसिस्ट द्वारा आयोजित उत्तराखंड साइंस कांग्रेस में यंग साइंटिस्ट अवार्ड से राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने देहरादून में सम्मानित किया । पूजा चंद्र वनस्पति विज्ञान की राधा बिष्ट की बहु है । उन्होंने अपना शोध कार्य स्वर्गीय डॉक्टर बी एस कोटलिआ के निर्देशन में पंजीकृत किया । पूजा को ओरल में यह सम्मान दिया गया ।इस अवसर पर प्रो. दुर्गेश पंत ,डॉक्टर डी पी उनियाल, कुलपति प्रो. ओ पी एस नेगी आदि उपस्थित रहे । पूजा की उपलब्धि निदेशक प्रो. नीता बोरा शर्मा संकायाध्यक्ष प्रो. चित्रा पांडे , कुटा अध्यक्ष प्रो. ललित तिवारी ,महासचिव डॉक्टर विजय कुमार , प्रो. प्रदीप गोस्वामी ,प्रो. राजीव उपाध्याय ,डॉक्टर दीपा आर्य ,डॉक्टर संतोष कुमार नए बधाई एवम शुभकामनाए दी।