ये है पूरी कहानी….ऐसे गायब हुई लड़की और ऐसे चला पता…प्रेमी ने 1 महीने के लिए होटल किया बुक तो कोटाबाग के ब्लाक प्रमुख को आ गए कोतवाली में गुस्सा..

1192

नैनीताल – 50 वन कर्मी,160 स्थानीय से लेकर SDRF और राजस्व पुलिस जिस युवती को खोज रही थी वो मटर के खेत मे नहीं बल्कि नैनीताल के होटल में मिली, कहानी ऐसी रची की गुलदार ले गया लेकिन प्रेमी उसको घर से उठा ले गया।
मामला 1 मार्च का है जब नैनीताल बगड़ की सुमन मेहरा शाम को अचानक घर से गायब हो गयी,घर पर माता पिता नहीं थे तो खेत मे गयी लड़की घर ही नहीं पहुंची, खेत मे बंधा कुत्ता घर आ गया तो शाम 5 बजे माता युवती को खोजने खेत मे गयी, घर पर कोहराम तब मच गया जब सुमन के कहीं चप्पल मील तो कहीं कपड़े मिले, गावं में मिली खबर तो गुलदार ले जाने की खबर पूरे इलाके में दौड़ गयी, खोजबीन शुरू हुई तो स्थानीय लोग खोजने में जुटे रहे, मोबाइल का कवर तो मिला लेकिन मोबाइल नहीं, कई आशंकाओं को जन्म दे रहे शक के बाद रात भर 4 वन रेंजों की टीम मौके पर पहुंची लेकि 150 ग्रामीणों के साथ नाकामी ही हासिल हो पाई, रात में जंगल तलाशने के बाद जब कोई पता नहीं चल सका तो सुबह SDRF से लेकर रेगुलर पुलिस खोजबीन में जुट गई लेकिन कोई सुराग नहीं मिल पाया।
जब मामला राज्य सरकार तक पहुंचा तो हड़कंप मचा और खोजबीन तेज कर दी गयी,मोबाइल की कॉल से लेकर रिकॉर्ड की जांच शुरू की गई तो अंतिम लेकेशन आसपास ही दिखी,

कुछ ऐसे रची कहानी

दरअसल युवती के परिजन घर पर नहीं थे तो प्रेमी गावँ पहुंच गया, घर के पास खेत से युवती को ले गया, गायब होने की कहानी ऐसी रची की मानो गुलदार या कोई जानवर उठा ले गया। इस युवती ने कहीं चप्पल फैंक दिए तो कहीं पर कपड़े शॉल जंगल की तरफ फाड़ के डाल दिये, 200 से ज्यादा लोग इसी अंदेशे में खोजते रहे कि लैपर्ड उठा ले गया। हालांकि 21 घंटे तक कई बार खोजबीन की गई लेकिन पता तब भी नहीं चल सका,

ऐसे हुआ खुलाशा…

22 घंटे तक जब कामयाबी नहीं मिली तो रेगुलर पुलिस एक्टिव मोड़ में आई, कोतवाली की टीम ने दबिश मारी तो मल्लीताल क्षेत्र में होटल के कमरे से लड़की बरामद कर ली गयी, बताया जा रहा है कि रेस्टोरेंट में काम करने वाले युवक ने युवती को प्रेम जाल में फंसाया और होटल में में रख लिया बकायदा इसका किराया थी खुद वहन का दिया, जैसे ही युवती ने अपना फोन ऑन किया तो उसकी लोकेशन ट्रेस हो गयी, जिसके बाद पुलिस युवती के साथ युवक को ले आयी।
इस मामले में युवती के पिता ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी का अपहरण किया गया है और उसको योजना के तहत घर से उठा ले गए हैं इसके लिए कुछ लोगों ने शाजिस इस कदर रची की कहीं कपड़े डाल दिये कहीं चप्पल तो मोबाइल कवर फैंक दिया, युवती के पिता ने इस मामले में इस कांड में शामिल लोगों पर कार्रवाई की मांग की है।

क्यों आया ब्लाक प्रमुख को गुस्सा..

युवती की बरामद की सूचना जैसे ही मिली तो ग्रामीणों के साथ ब्लाक प्रमुख रवि कन्याल कोतवाली आ गए इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने लव जिहाद का मामला बता दिया। कई बार फोन करने के बाद जब राजस्व पुलिस नहीं पहुंची तो रवि कन्याल ने SDM नैनीताल को फोन लगाया दिया, सही जानकारी नही मिलने पर ब्लाक प्रमुख ने Sdm की क्लास लगा दी, वहीं रवि कन्याल ने कहा कि कल से हुई घटना के बाद भी प्रशासन गंभीर नहीं है और कई बार सूचना के बाद प्रशासन हल्के में मामले को ले रहा है अगर ऐसा रहा तो जिला मुख्यालय में ग्रामीणों के साथ धरना देंगे, वहीं ब्लाक प्रमुख द्वारा बातचीत के बाद मौके पर पहुंचे sdm नैनीताल ने कहा कि सूचना के बाद खोजबीन की गई और होटल से युवती बरामद कर ली है। आगे जांच जारी है युवती के बयान ले रहे हैं। sdm नैनीताल प्रमोद कुमार ने कहा कि लब जिहाद जैसे मामले का अभी जानकारी नही है लेकिन इन सभी की जांच होगी जो भी तथ्य सामने आएंगे उस पर कार्रवाई होगी और मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।