@कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल के तत्वाधान में आयोजित एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी …..
★रिपोर्ट – (सुनील भारती ) “स्टार खबर” नैनीताल…..
उत्तराखण्ड भाषा संस्थान देहरादून तथा हिन्दी एवम् अन्य भारतीय भाषा विभाग, कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल के तत्वाधान में आयोजित एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी “हिन्दी में विज्ञान लेखन तथा लोक विज्ञान” का आयोजन कुलपति प्रो॰ दीवान सिंह रावत के मार्गदर्शन में किया गया। संगोष्ठी की अध्यक्ष प्रो० नीता बोरा शर्मा, मुख्य अतिथि माननीय सरिता आर्या, विशिष्ठ अतिथि जसविंदर कौर संयुक्त सचिव भाषा संस्थान नंदन सिंह बिष्ट, मुख्य वक्ता देवेंद्र मेवाड़ी, विषय प्रवर्तक डॉ० मोहित जोशी तथा द्वितीय सत्र के अध्यक्ष डॉ. बिहारी लाल जलंधरी, मुख्य वक्ता प्रो. डी. एस. पोखरिया, मुख्य वक्ता प्रो. दिवा भट्ट, संयोजक प्रो० निर्मला ढेला बोरा, संचालन डॉ० कपिल कुमार और डॉ. दीक्षा मेहरा ने किया ।
संगोष्ठी के प्रथम सत्र में डॉ० मोहित जोशी ने कहा विज्ञान की उन्नति के लिए लोक भाषाओं पर काम करना महत्वपूर्ण है जिसके लिये कुशल शब्दावली की निर्माण की आज भी आवश्यकता है। प्रसिद्ध विज्ञान कथाकार देवेंद्र मेवाड़ी जी ने हिन्दी में विज्ञान लेखन की परंपरा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि लोग कहते हैं कि विज्ञान कठिन है तो उसे आम बोलचाल के साहित्य में बदल दिया जाय। मुख्य अतिथि जसविंदर कौर ने उत्तराखण्ड भाषा संस्थान की ओर से लोक बोलियों की वैज्ञानिक शब्दावली पर बल दिया। द्वितीय सत्र में प्रो० डी॰ एस॰पोखरियाँ ने विज्ञान और लोक विज्ञान के अंतः संबंधों पर प्रकाश डाला। प्रो० दिवा भट्ट ने लोक में निहित पर्यावरणीय विज्ञान के महत्व को उजागर किया। डॉ० बिहारी लाल जालंधरी ने उत्तराखंड की मातृभाषाओं के संरक्षण पर ज़ोर दिया। इस अवसर पर हिन्दी एवं अन्य भारतीय भाषा विभाग के प्रो० चन्द्रकला रावत, प्रो० शिरीष कुमार मौर्य, डॉ० शुभा मटियानी, डॉ० शशि पाण्डे, मेधा नैलवाल, डॉ० मथुरा इमलाल, डॉ० कंचन आर्या, डॉ० दीक्षा मेहरा तथा विभिन्न शोधार्थी उपस्थित रहे साथ ही प्रो० ज्योति जोशी, डॉ० हरिप्रिया पाठक, डॉ० शिवानी रावत, प्रो. बीना मथेला, डॉ० कल्पना शाह हल्दुचौड महाविद्यालय, प्रो०गीता खोलिया, डॉ. ममता पंत अल्मोड़ा, प्रो० सावित्री कैडा जन्तवाल, डॉ० नीता तिरुवा, डॉ० नंदन सिंह विष्ट, डॉ० लक्ष्मी धस्माना, डॉ० भूमिका प्रसाद, कूटा सदस्य विजय कुमार, पूर्व विधायक डॉ० नारायण सिंह जन्तवाल, प्रबंधक डी०के० शर्मा कुमाऊँ मण्डल विकास निगम, दृश्य कला विभागाध्यक्ष एम० एस० मावड़ी, हयात सिंह रावत, उपस्थित रहे। इन सभी के अतिरिक्त भाषा संस्थान के अन्य सदस्य नितिन कुमार, मो० तोयब, कुलदीप सिंह नेगी, अमर सिंह थापा, देवलाल उपस्थित रहे।