@ नैनीताल डी० एस० बी० छात्र संघ अध्यक्ष उत्कर्ष बिष्ट द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस
खेल प्रतियोगिता का आयोजन….
★परिसर में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता का आयोजन….
★रिपोर्ट- (सुनील भारती) “स्टार खबर” नैनीताल….
नैनीताल/ छात्र संघ अध्यक्ष उत्कर्ष बिष्ट द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में डी एस बी परिसर नैनीताल में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले रानी लक्ष्मीबाई ,कलावती पंत और गौरा देवी छात्रावास की छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार के खेल प्रतियोगिताओं में भाग लिया। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। बैडमिंटन में अनन्या रावत प्रथम व एकता राणा दूसरे स्थान में रही वहीं वाद विवाद प्रतियोगिता में दिव्या नयाल प्रथम व प्रदीप्ति बल्दिया दूसरे पर रही । कैरम प्रतियोगिता में स्वाति बिष्ट प्रथम व अंतिका दूसरे स्थान पर रही ,बास्केटबॉल प्रतियोगिता में एकता राणा प्रथम , नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम शिवांगी आर्य प्रथम, स्मृती भट्ट दूसरे और रंजना तीसरे स्थान पर रही , गीत प्रतियोगिता में एकता प्रथम वैशाली दूसरे और तीसरे स्थान महिमा रही, खो खो में कलावती हॉस्टल अवल रहा वहीं रस्सा खींच में गौरा देवी हॉस्टल अव्वल रहा ,कविता मैं प्रथम सुहानी जोशी रही वह भाषण प्रतियोगिता में प्रदीप्ति प्रथम रही। इस दौरान पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष पंकज भट्ट, सौरभ उप्रेती , परीक्षित देव,मनमोहन रोका , मोहित गोयल , छात्र संघ सचिव हिमांशु मेहरा आकांक्षा , तथा छात्रावास की सभी छात्राएं उपस्थिति रही।