@स्व. एन के आर्या मेमोरियल क्रिकेट कप प्रतियोगिता में तीन लीग मुक़ाबले खेले गए…
★रिपोर्ट- (सुनील भारती) “स्टार खबर” नैनीताल….
आज डीएसए मैदान नैनीताल में स्वर्गीय एन के आर्या मैमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित एवं केनरा बैंक नैनीताल द्वारा प्रायोजित स्व. एन के आर्या मेमोरियल क्रिकेट कप में प्रतियोगिता के तीन लीग मुक़ाबले खेले गए ।
पहला मुकाबला पहाड़ी बॉयज एवं कृष्णापुर इलेवन के मध्य खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कृष्णापुर की टीम ने 128 रनों का लक्ष्य दिया जवाब में पहाड़ी बॉयज की टीम ने 128 रन बनाए। मैच का निर्णय सुपर ओवर से निकाला गया। सुपर ओवर में पहाड़ी बॉयज ने 5 रन बनाए। जवाब में कृष्णापुर तीन रन ही बना सकी। रोमांचक मुकाबले में पहाड़ी बॉयज ने जीत दर्ज की।
दूसरा मुकाबला माउंटेन वारियर एवं वंडर्स के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए वंडर्स की टीम ने 110 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में माउंटेन वॉरियर की टीम ने 14 वे ओवर में ही पांच विकेट से मैच में जीत दर्ज की।
अंपायर शनि साह, मोहित रौतेला, सौरभ रावत, हिमांशु बिष्ट रहे। स्कोरर मोहित बिष्ट रहे।
इस दौरान मोहित आर्या, वीरेंद्र बिष्ट, हरीश राणा, मुकेश कुमार, मोहित साह उपस्थित रहे।