@ नैनीताल फागोत्सव कार्यक्रम में स्कूली बच्चों की होली प्रतियोगिता का आयोजन ….. ★आईएएस राहुल आनंद ने विजेता टीमों को पुरूस्कार वितरित किए….. ★रिपोर्ट- (सुनील भारती) “स्टार खबर” नैनीताल…..

63

@ नैनीताल फागोत्सव कार्यक्रम में स्कूली बच्चों की होली प्रतियोगिता का आयोजन …..

★आईएएस राहुल आनंद ने विजेता टीमों को पुरूस्कार वितरित किए…..

★रिपोर्ट- (सुनील भारती) “स्टार खबर” नैनीताल…..

नैनीताल- आज श्री राम सेवक सभा मल्लीताल द्वारा आयोजित 28वां फागोत्सव कार्यक्रम में उत्तराखंड शिक्षा भारतीय सोसायटी द्वारा प्रायोजित स्व.नवीन चंद्र साह की स्मृति में स्कूली बच्चों की होली प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।

कार्यक्रम में मोहनलाल साह बाल विद्या मंदिर, भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय, सेंट जॉन्स पब्लिक स्कूल , राजकीय प्राथमिक विद्यालय मल्लीताल, जुबली हॉल मल्लीताल, राष्ट्रीय शहीद सैनिक विद्यालय निशांत, सीआरएसटी, नैनी पब्लिक स्कूल, नरेन्द्र अजय साह जगाती विद्यालयों की टीमों ने प्रतिभाग किया।
प्रतियोगिता में मोहनलाल साह बाल विद्या मंदिर ने प्रथम, भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय ने द्वितीय, सेंट जॉन्स पब्लिक स्कूल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। राष्ट्रीय शहीद सैनिक विद्यालय निशांत को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।
निर्णायक बृजमोहन जोशी एवं हेमा जोशी रहे। संचालन नवीन पांडे एवं मीनाक्षी कीर्ति ने किया। एसडीएम एवं अधिशाषी अधिकारी आईएएस राहुल आनंद ने विजेता टीमों को पुरूस्कार वितरित किए।
कार्यक्रम के पश्चात सभा भवन में संस्था के आजीवन सदस्य मनोज शाह की धर्मपत्नी स्व दयाशाह के निधन पर शोक श्रद्धांजलि की गई।
इस दौरान संस्था के अध्यक्ष मनोज साह, महासचिव जगदीश बवाड़ी, संरक्षक गिरीश जोशी,स्व नवीन चंद्र साह के पुत्र प्रगति साह, प्रबंधक विमल चौधरी, राजेंद्र बिष्ट, अशोक साह, राजेंद्र साह, मुकेश जोशी, मुकुल जोशी, हरीश राणा, आशू बोरा, मिथिलेश पांडे, हिमांशु जोशी, मोहित साह, गोधन बिष्ट, बिशन सिंह मेहता, प्रखर साह, प्रशस्ति साह, भीम सिंह कार्की, संतोष पांडे, गिरीश भट्ट, हीरा रावत, डीएसए के पूर्व महासचिव अजय साह, शानू साह, ललित साह,
भुवन बिष्ट,विद्यालयों के शिक्षक, शिक्षिकाएं , स्कूली बच्चे, अभिभावक उपस्थित रहे।