@उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मोर्चा के नगर अध्यक्ष शाकिर अली, सामाजिक कार्यकर्ताओ ने पेयजल संकट के विषय में अवगत कराया ….
★विगत कई दिनों से गोलूधार और उसके आस पास के क्षेत्रों में गम्भीर पेयजल संकट…
★रिपोर्ट- (सुनील भारती ) ” स्टार खबर ” नैनीताल….
नैनीताल, नगर के सामाजिक कार्यकर्ताओं का आज एक शिष्टमंडल जल संस्थान नैनीताल के कार्यलय में विभाग के अधिकारियों से मिला, तथा उनको भवाली के पास स्थित गोलूधार क्षेत्र में गम्भीर पेयजल संकट के विषय में अवगत कराया
शिष्टमंडल में प्रदीप कुमार दुम्का , उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मोर्चा के नगर अध्यक्ष शाकिर अली, सामाजिक कार्यकर्ता एवम् पत्रकार विनोद कुमार, वरिष्ठ नागरिक राम नारायण, हरीश बिष्ट, आदि ने जल संस्थान के अधिकारियों को अवगत करते हुए बताया कि विगत कई दिनों से गोलूधार और उसके आस पास के क्षेत्रों में गम्भीर पेयजल संकट बना हुआ है, जिस कारण स्थानीय निवासियों को अत्याधिक कठनाईयों का सामना करना पड़ रहा, पेयजल संकट के कारण होली के त्यौहार मे भी स्थानीय जनता को काफी परेशानी भुगतनी पड़ी
शिष्टमंडल में उपस्थित लोगों ने अति शीघ्र ही इस समस्या के समाधान की मांग करी, जिससे स्थानीय जनता को राहत मिल सकें।