@. हत्या… ★. मंगललेख में होली की रात झगड़े में युवक को पीट-पीटकर मार डाला, ★ .एक पुलिस की हिरासत में अन्य लोगों की तलाश में जुटी पुलिस रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

1154

@. हत्या…

★. मंगललेख में होली की रात झगड़े में युवक को पीट-पीटकर मार डाला,

★ .एक पुलिस की हिरासत में अन्य लोगों की तलाश में जुटी पुलिस

रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

पान सिंह बिष्ट को आखिर किसने उतारा मौत के घाट?,

पास की दुकान के अंदर मिले खून के धब्बे ।

पाटी ,चम्पावत
पाटी थाना क्षेत्र कै अन्तर्गत मंगललेख सल्यानी क्षेत्र में बुधवार की रात हुए झगडे़ में पीट-पीटकर एक युवक की हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान पान सिंह बिष्ट (पन्नू ) (24)के रूप में हुई है। वही मंगललेख के ग्रामीणों ने बताया की बुधवार देर रात सल्यानी गांव में होली लगी हुई थी और पान सिंह बिष्ट होली में मौजूद था 12 से 1:00 के बीच पान सिंह भगवान सिंह बिष्ट की दुकान में गया उसी दुकान के अंदर खून के धब्बे मिले पान सिंह बिष्ट के शरीर में सर और गर्दन में गंभीर रूप से चोट के निशान पाए गए हैं । वही आज पुलिस मंगललेख पहुंची और शव को अपने कब्जे मे ले कर लोहाघाट पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही दुकानदार भगवान सिंह बिष्ट को पुलिस अपने साथ ले गयी । और भगवान सिंह बिष्ट परचून की दुकान की आड़ में शराब का कारोबार भी करता है । वहीं पुलिस जांच में जुटी हुई है ।