@. अजब गजब…
★. अरे यहां तो बुजुर्ग ने ईवीएम में जोरदार मुक्का जड़ दिया
★. यहां EVM से बीप की आवाज के बजाय आई भड़ाम की आवाज, वोटर की तरफ लपकी पुलिस
रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”
उत्तराखंड में पहले चरण में पांचों सीटों पर शुक्रवार को मतदान समाप्त हो चुका है। इस दौरान कई जगह ईवीएम में दिक्कतें भी आईं लेकिन कुछ देर बाद व्यवस्था को सुचारू कर दिया।हरिद्वार के एक बूथ पर तो एक बुजुर्ग को ईवीएम देखते ही गुस्सा आ गया। जिसके बाद बुजुर्ग ने ईवीएम में जोरदार मुक्का जड़ दिया। जिसके बाद मतदान कक्ष में पीठासीन अधिकारी से लेकर मौजूद मतदाता हक्के बक्के रह गए। आनन फानन में सुरक्षा कर्मियों ने बुजुर्ग को हिरासत में लिया।जानकारी के मुताबिक, हरिद्वार के ज्वालापुर इंटर कॉलेज में बने मतदान केंद्र में बूथ नंबर 124 पर एक बुजुर्ग ने मुक्का मारकर ईवीएम मशीन तोड़ने का प्रयास किया। बताया गया कि ईवीएम पर मुक्का मारने वाला व्यक्ति ईवीएम से मतदान प्रक्रिया कराने को लेकर नाराज था।कोतवाली प्रभारी रमेश तनवार ने बताया कि व्यक्ति को हिरासत में ले लिया गया है, अभी पीठासीन अधिकारी की ओर से कोई तहरीर नहीं आई है। लिखित शिकायत आने पर कार्रवाई की जाएगी।