@ .हमला… ★. तेंदुए ने महिला को बनाया निवाला, 2 मासूमों के सिर से उठा मां का साया ★ पहले में बची जान तो दूसरे हमले में बन गई काल का ग्रास, परिवार में मचा कोहराम, क्षेत्र में दहशत … रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

475

@ .हमला…

★. तेंदुए ने महिला को बनाया निवाला, 2 मासूमों के सिर से उठा मां का साया

★ पहले में बची जान तो दूसरे हमले में बन गई काल का ग्रास, परिवार में मचा कोहराम, क्षेत्र में दहशत …

रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

चम्पावत बनबसा
राज्य में जंगली जानवरों का आतंक लगातार बढ़ता ही जा रहा है। खासतौर पर आदमखोर गुलदार और तेंदुओं द्वारा ग्रामीणों पर हमला करने की दुखद खबरें राज्य के अधिकांश क्षेत्रों से लगातार सामने आ रही है। ऐसी ही एक दुखद खबर चम्पावत जिले से सामने आ रही है जहां बनबसा में एक तेंदुए ने उस वक्त अपना निवाला बना लिया जब वह अपने पालतू पशुओं के लिए चारा लेने हुड्डी नदी किनारे गई थी।‌ इस दुखद घटना से जहां मृतका के परिवार में कोहराम मचा हुआ है और दो मासूम बच्चों के सिर से मां का साया उठ गया है वहीं समूचे क्षेत्र में भी दहशत व्याप्त है।अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक चम्पावत जिले के बनबसा क्षेत्र के फागपुर निवासी मुन्नी देवी, गांव की अन्य तीन महिलाओं के साथ पालतू मवेशियों के लिए चारा लेने हुड्डी नदी किनारे गई थी। बताया गया है कि जब वह चारा पत्ती काट रही थी इसी दौरान वहां पहले से मौजूद एक तेंदुए ने मुन्नी पर हमला कर दिया। जिस पर मुन्नी के साथ ग‌ई अन्य महिलाएं चीखने चिल्लाने लगी। महिलाओं की चीख पुकार सुनकर तेंदुआ उस वक्त तो जंगल की ओर भाग गया परंतु कुछ ही देर बाद वापस लौटकर उसने मुन्नी पर दुबारा हमला बोल दिया। जिससे मुन्नी की मौके पर ही मौत हो गई। मुन्नी के साथ ग‌ई अन्य महिलाओं से घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे अन्य ग्रामीणों ने घटना की सूचना वन विभाग एवं पुलिस को दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस एवं वन विभाग की टीमों ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए खटीमा भेज दिया है। बता दें कि मृतका मुन्नी अपने पीछे दो मासूम बच्चों सहित भरे पूरे परिवार को रोते बिलखते छोड़ ग‌ई है। उसका बड़ा बेटा नौवीं कक्षा में पढ़ता है जबकि छोटा बेटा दूसरी कक्षा का छात्र है।