@. शिविर… ★. ओखलकांडा के गांवों में लगेंगे विद्युत शिविर। ★. 26 जून को ढोलीगांव बाजार में लगेगा विद्युत शिविर। रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

105

@. शिविर…

★. ओखलकांडा के गांवों में लगेंगे विद्युत शिविर।

★. 26 जून को ढोलीगांव बाजार में लगेगा विद्युत शिविर।

रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

भीमताल ,ओखलकांडा : विद्युत बिलों में संशोधन व अन्य शिकायतों के समाधान के लिए विद्युत विभाग की ओर से 26 जून से ओखलकांडा ब्लॉक के विभिन्न गांवों में शिविर लगाया जाएगा। इसमें उपभोक्ताओं के बिलों में संशोधन, बिल जमा करने के साथ ही नये संयोजन के लिए आवेदन जमा होंगे। अधिशासी अभियंता नैनीताल ने बताया कि 26 जून को ओखलकांडा के ढोलीगांव बाजार, 27 को कटना प्राथमिक विद्यालय, 28 को खनस्यूं बाजार स्थित स्कूल, 29 जून को पतलोट बाजार व पहली जुलाई को भीड़ापीनी बाजार में शिविर लगाया जाएगा। शिविर में नये संयोजन हेतु आवेदन, खराब मीटरों को बदलने, बिलों में संशोधन के साथ ही बिल जमा किये जाएंगे। शिविर सुबह 11 से अपराह्न तीन बजे तक चलेगा। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से शिविर का लाभ उठाने की अपील की है। बता दें कि ओखलकांडा ब्लॉक के ग्रामीण लंबे समय से गांव-गांव में शिविर लगाकर विद्युत संबंधी समस्याओं का समाधान करने की मांग कर रहे थे।