@. बैठक… ★. भीमताल विद्यायक राम सिंह कैड़ा ने सुनीं किसानों की समस्या । ★. किसानों के ऊपर लगातार ऋण चुकाने के लिए दबाव न बनाएं बैंक – कैड़ा रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

81

@. बैठक…

★. भीमताल विद्यायक राम सिंह कैड़ा ने सुनीं किसानों की समस्या ।

★. किसानों के ऊपर लगातार ऋण चुकाने के लिए दबाव न बनाएं बैंक – कैड़ा

रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

भीमताल,धारी:
विधायक भीमताल राम सिंह कैड़ा ने कम बारिश की वजह से किसानों को होने वाली समस्याओं को लेकर भीमताल विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ओखलकांडा ,धारी, रामगढ़ व भीमताल ब्लॉकों के कोऑपरेटिव बैंक के अधिकारियों , सहकारी समिति के सचिव अन्य अधिकारियों के साथ ब्लॉक सभागार धारी में एक महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में विधायक राम सिंह कैड़ा ने कहा कि भीमताल विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत इस वर्ष अभी तक ना के बराबर बरसात हुई है जिसके चलते किसानों को काफी नुकसान हुआ है जिससे किसानों की परेशानियां बढ़ी हैं विधायक ने संबधित अधिकारीयों को भीमताल विधानसभा के किसानों द्वारा लिए गए कृषि ऋण की वसूली साल में एक ही बार करने व किसाने का आलू बीमा देने के निर्देश दिए। बैठक में कोऑपरेटिव बैंक के ए आर डी. एस नपच्याल ने कहा किसानो की समस्या को ध्यान मैं रखते हुए मिनट्स में फाइल बनाकर शासन को भेजा जाएगा । साथ ही जिला सहकारी बैंक के डी जी एम दिग्विजय सिंह ने कहा जब तक शासन से कोई निर्णय नही आता ।किसानो पर किसी भी प्रकार से ऋण वसूली का कोई दवाव नही दिया जाएगा। विधायक ने बीमा कम्पनी के अधिकारीयों को किसानो का आलू बीमा शीघ्र देने को कहा, एच डी एफ एस सी एग्रो बीमा कम्पनी के अधिकारीयों ने कहा एक हफ्ते में किसानो के बीमा का आकलन कर बीमा राशि तय कर 15 दिन के अन्दर किसानो के खाते मैं आलू आदि फसल की बीमा किसाने के खाते में डाल दी जाएगी‌ ‌। विधायक ने अधिकारीयों को किसानो की अन्य समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए। इस दौरान बैठक मैं कोऑपरेटिव बैंक ए आर डी एस नपच्याल, डी जी एम दिग्विज सिंह,उप जिलाधिकारी धारी केएन गोस्वामी, जिला पंचायत सदस्य कमलेश बिष्ट, संजय नयाल, ललित मोहन शर्मा, सचिव श्रीमती दीप्ति, मोहन बिष्ट,सहकारी समिति के सचिव, बैंको के मैनेजर सहित किसान सहित आदि लोग मौजूद रहे ।