7 दिन बाद मिला फ़ौजी का शव….नहाते वक्त नदी में डूबने से हुई थी मौत..छुट्टी पर घर आया था युवक धारी ब्लाक की घटना जिला प्रशासन हुआ नदी नालों में जाने वालों पर अब सख्त..

391
Oplus_131072

नैनीताल – आखिरकार 7 दिन बाद धारी में डूबे फ़ौजी का शव मिल गया है। 9 जुलाई को हिमांशु दफौटी छुट्टी पर घर आया था और दोस्तों के साथ घूमने धारी आया था।
जानकारी के मुताबिक 5 दोस्तों के साथ हिमांशु घूमने आया था और कलसा नदी में नहाने के लिए गया था जिसके बाद वो तेज बहाव के साथ भ गया।
सूचना के बाद SDRF के साथ NDRF जिला प्रशासन की टीम पिछले 67 दिनों से खोजबीन में जुटी थी, इस दौरान सर्च अभियान के साथ ड्रोन से भी पूरे इलाके का निरीक्षण किया और लापता हिमांशु का कोई पता नहीं चल सका। सोमवार सुबह फिर सर्च अभियान चलाया गया तो हिमांशु का शव बमेठा के पास मिल गया।

Oplus_131072

वहीं रैस्क्यू टीम द्वारा जानकारी दी गयी कि हिमांशु दफौटी बागेश्वर हाल निवासी हल्द्वानी कुसुमखेड़ा का शव बरामद हो गया है, हिमांशु कुमाऊँ रेजीमेंट में तैनात था और छुट्टी में घर आया था। फिलहाल शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, वहीं हल्द्वानी में भी इसी तरह की घटना होने से सवाल उठ रहे हैं हालांकि डीएम नैनीताल ने कहा कि लगातार जिले में मानसून के दौरान ऐसी घटना सामने आ रही है। डीएम नैनीताल वंदना सिंह ने सभी से अपील की है कि नदियों और नालों से दूर रहें अगर जरूरी होगा तभी नदी क्रॉस करें लेकिन उसके लिए सुरक्षा के सभी इंतजाम हो, डीएम नैनीताल ने कहा रोक के साथ नदी नाले किनारे चेतावनी बोर्ड लगाए जा रहे हैं अगर कोई नियमों का उलंघन करेगा तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।