@प्रकृति की प्रति मानव की जिम्मेदारी… ★आज हरेले के अवसर पर कुमाऊं विश्वविधालय के प्रशासनिक भवन में पौध रोपण…. ★रिपोर्ट- (सुनील भारती ) “स्टार खबर” नैनीताल…

28

@प्रकृति की प्रति मानव की जिम्मेदारी…

★आज हरेले के अवसर पर कुमाऊं विश्वविधालय के प्रशासनिक भवन में पौध रोपण….

★रिपोर्ट- (सुनील भारती ) “स्टार खबर” नैनीताल…

नैनीताल/ प्रकृति की प्रति मानव की जिम्मेदारी तथा स्वच्छ पर्यावरण की कल्पना को साकार करने हेतु आज हरेले के अवसर पर कुमाऊं विश्वविधालय के प्रशासनिक भवन में 50 पौध लगाए गए जिसमें देवदार ,तेजपत्ता ,कार्पिनस के पौध रोपे गए। देवदार सेड्रस देवदार है इसे गॉड वुड कहा जाता है तथा ऊंचाई वाले क्षेत्रों में मिलते है ।तेजपत्ता टर्मिनलिया चीबुला मेडिसिनल प्लांट है जिससे मसाले में भी प्रयोग किया जाता है । कार्पीनस विमिनीया फाडर प्लांट है उत्तराखंड उच्च शिक्षा क्षेत्रीय कार्यालय के पत्र के अनुसार हरेला तथा युवा संसद प्रतियोगिता के क्रम में पौधरोपण आयोजित हुआ । आज का पौधारोपण पूर्व कार्य परिषद सदस्य स्वर्गीय एडवोकेट मोहन चंद्र पांडे पूर्व अपर अधिवक्ता ,उच्च न्यायालय को समर्पित रहा तथा उन्हें श्रद्धांजलि भी दी गई । पौधे नयना रेंज के जितेंद्र तथा रेंज ऑफिसर प्रमोद तिवारी द्वारा उपलब्ध कराए गए तथा कैलाश जोशी का विशेष सहयोग रहा । प्रशासनिक भवन में आयोजित पौधारोपण कार्य क्रम में डीन एकेडमिक्स प्रो. संतोष कुमार , डी एस डबलू प्रो. संजय पंत ,निदेशक विजिटिंग प्रोफेसर निदेशालय प्रो. ललित तिवारी , प्रो. आशीष मेहता ,डॉ. युगल जोशी ,चीफ एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर अभिराम पंत , डॉक्टर हिरदेश कुमार , राम सिंह गुसाई, कुंदन सिंह, दीपक देव ,आर पी जोशी, ललित ,अनिल उपस्थित रहे ।