उत्तराखंड में पुल टिक नही पा रहे..और अब सरकार बनाएगी अंडर पास..क्या कार्यदायी संस्था के ख़िलाफ़ हो पाएगी कोई कार्यवाही…?

147

उत्तराखंड में बनाये जा रहे पुल टिक नही पा रहे..और अब सरकार बनाएगी अंडर पास..बद्रीनाथ ऑल वेदर रोड पर बन रहा पहला सिग्नेचर ब्रिज दूसरी बार ढह गया…

उत्तराखंड में बद्रीनाथ ऑल वेदर सड़क परियोजना का पहला सिग्नेचर पुल रुद्रप्रयाग जिले के नरकोटा जिले में 76 करोड़ की लागत से बन रहा है।कल शाम यह सिग्नेचर ब्रिज अचानक से ढह गया।इस घटना में हालांकि अभी तक किसी जान जाने की कोई सूचना नही है।यह पुल पिछले तीन सालों से बन रहा है।
आपको बता दें कि उत्तराखंड में रुद्रप्रयाग के नरकोटा में इससे पहले 20 जुलाई 2022 को भी सिग्नेचर ब्रिज गिर गया था।उस वक़्त इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई थी।उत्तराखंड में इस पहले सिग्नेचर ब्रिज का निर्माण आर.सी.सी कंपनी कर रही है।उक्त घटना पर एक कंपनी अधिकारी ने कहा घटना गुरुवार शाम 4.15 बजे की है।इस पुल की नींव ठीक ठाक है। केवल टावर का कुछ हिस्सा ढह गया है।मामले में एक तकनीकी समिति उक्त घटना की पूरी जांच करेगी कि इसमें बार-बार खामियाँ क्यों आ रही हैं।

दूसरी बार पुल के क्षतिग्रस्त होने से आर.सी.सी कंपनी पर भी खड़े होने लगे हैं कई सवाल..स्थानीय लोगों में रोष..क्या ज़ीरो टॉलरेंस सरकार में कार्यदायी संस्था पर होगी कोई कार्यवाही…?

कंपनी के एक अधिकारी ने कहा कि आमतौर पर यहाँ हर रोज लगभग 40 कर्मचारी काम करते हैं।लेकिन आज कर्मचारी पुल से कुछ दूरी पर काम कर रहे थे जो कि पुल टूटने की आवाज़ से ही भाग खड़े हुए।जिससे स्थल पर कोई जनहानि नही हुई।लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि ब्रिज के निर्माण में बेहद घटिया सामग्री लगाई जा रही है व कार्य भी लापरवाही पूर्वक चल रहा है।जिसकी शिकायत भी की गई पर कोई सुधलेवा नही है।