@. विशेष ऑफर ★. हल्द्वानी के प्रतिष्ठित पैथकाइंड लैब भगवती कलेक्शन सेंटर में हो रही हैं विशेष ऑफर में शारीरिक जांचें ★. 27 जून से 27 अगस्त 2024 तक पैथकाइंड लैंब में शरीर की होंगी कई जांचें रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर

992

@. विशेष ऑफर

★. हल्द्वानी के प्रतिष्ठित पैथकाइंड लैब भगवती कलेक्शन सेंटर में हो रही हैं विशेष ऑफर में शारीरिक जांचें

★. 27 जून से 27 अगस्त 2024 तक पैथकाइंड लैंब में शरीर की होंगी कई जांचें

रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

हल्द्वानी,नैनीताल
हल्द्वानी के प्रतिष्ठित पैथकाइंड लैंब मां भगवती कलेक्शन सेंटर दो नहरिया जगदंबा नगर पुरानी पानी की टंकी के पास स्वास्थ्य संबंधी विशेष ऑफर 27 जून से 27 अगस्त 2024 तक पैथकाइंड लैंब में शरीर की जांच जिसमें 56 टेस्ट शामिल हैं ₹4340 रुपए न देकर अब ₹1200 में आप पैथकाइंड लैब में हृदय लिपिड प्रोफाइल मधुमेह FBS, HbA1c गुर्दा , यूरिया, BUN, क्रिएटिनिन, BUN/क्रिएटिनिन अनुपात, यूरिक एसिड, इलेक्ट्रोलाइट्स हड्डियाँ कैल्शियम, फॉस्फोरस थायरॉइड T3, T4, TSH लिवर बिलीरुबिन (कुल, प्रत्यक्ष, अप्रत्यक्ष), SGOT, SGPT, AST/ALT अनुपात, ALP, GGT, प्रोटीन, एल्ब्यूमिन, ग्लोब्युलिन, A:G अनुपात संक्रमण सीबीसी जैसी स्वास्थ्य संबंधी जांच आप करवा सकते हैं ।समय: सुबह 7:00 बजे से शाम 8:00 बजे तक सुबह 7:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक (रविवार)आपको बता दें कि पैथकाइंड के डॉक्टरों द्वारा शिविर भी लगाए जाते हैं जांच के दौरान लोगों को कई उचित सलाह के साथ-साथ आवश्यक दवाएं के साथ लोगों से स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की अपील की जाती है। पैथकाइंड लैब कलेक्शन सेंटर की संचालिका मनीषा जोशी ने कहा कि लोगों को अपनी स्वास्थ्य के प्रति हमेशा सजग रहना चाहिए। क्योंकि समय पर छोटी बीमारियों का भी इलाज नहीं होने पर बीमारी गंभीर हो जाती है।
पैसे के अभाव में लोग समय पर छोटी बीमारियों का इलाज नहीं करा पाते हैं। जिसके कारण आगे चलकर काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। वहीं आर्थिक रूप से काफी नुकसान उठाना पड़ता है। इसलिए लोगों को पहले ही जांचें करा लेना चाहिए।