आँन लाइन लेनी होगी क्लास..रेड़ अलर्ट के दौरान आँन लाइन क्लास अनिवार्य…नैनीताल डीएम कार्यालय द्वारा जारी किया गया आदेश

520

नैनीताल – नैनीताल में कल यानि 1 अगस्त को भी नैनीताल जिला प्रशासन ने अवकाश घोषित कर दिया है। रेड़ अलर्ट के दौरान छात्रों की सुरक्षा को लेकर नैनीताल जिले में छुट्टी घोषित कर दी है तो इस बार नैनीताल जिला प्रशासन ने सभी स्कूलों निर्देश भी जारी किये हैं। नैनीताल जिला प्रशासन द्वारा जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि अवकाश के दौरा छात्रों की आँन लाइन कक्षाएं संचालित करनी होंगी..31 जुलाई को नैनीताल जिलाधिकारी कार्यालय द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि छात्रों आगनबाड़ी केन्द्रों से लेकर 12वीं तक के सभी स्कू बंद रहेंगे लेकिन इस दौरान शैक्षणिक संस्थान अवकाश अवधि में आँन लाइन कक्षाओं के माध्यम से छात्र छात्राओं को शैक्षणिक कार्य कराना होगा..आदेश में कहा गया है कि आदेश के विचलन की स्थिति में उन संस्थानों के खिलाफ कार्रवाई भी अमल में लाई जायेगी।
आपको बतादें कि मौसम विभाग ने अभी कुछ दिनों तक राज्य के कई जिलों में मौसम खराब रहने और तेज बारिश की चेतावनी दी है..मौसम विभाग द्वारा कहा गया है कि पहाड़ में तेज बारिश से लैंड़स्लाइड़ की घटनाएं हो सकती है तो तराई वाले इलाकों में बाढ नदी नाले उफान पर आ सकते हैं।

Oplus_131072