@जीबी. पंत. चिकित्सालय में बनाया जाएगा जटिल प्रसव केंद्र… ★गर्भवती महिलाएं प्रसव से पहले एक सप्ताह यहां रह पाएंगी… ★रिपोर्ट-(सुनील भारती) ” स्टार खबर”नैनीताल….

86

@जीबी. पंत. चिकित्सालय में बनाया जाएगा जटिल प्रसव केंद्र…

★गर्भवती महिलाएं प्रसव से पहले एक सप्ताह यहां रह पाएंगी…

★रिपोर्ट-(सुनील भारती) ” स्टार खबर”नैनीताल….

नैनीताल/ नैनीताल के जीबी पंत चिकित्सालय को अब जटिल प्रसव केंद्र बनाने की तैयारी की जा रही है । जहाँ दूर दराज ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाली गर्भवती महिलाओं की प्रसव से पहले देख रेख के साथ-साथ प्रसव भी किया जा सकेगा। नैनीताल के जीबी पंत चिकित्सालय में डाॅक्टर न होने के कारण यहां पर मरीज नहीं आ पाते हैं ,हालांकि यहां डायलिसिस केंद्र होने के चलते अब तक मरीजों की आवाजाही है, वहीं नव नियुक्त सीएमओ की पहल से जीबी. पंत चिकित्सालय में गर्भवती महिलाएं प्रसव से पूर्व देखभाल के लिए रह पाएंगी। जल्द ही जीबी. पंत अस्पताल जटिल प्रसव केंद्र के रूप में नजर आएगा। सीएमओ डॉ. हरीश चंद्र पंत ने बताया कि जीबी. पंत चिकित्सालय में गर्भवती महिलाओं के लिए जटिल प्रसव केंद्र खोला जा रहा है। जहां प्रसव से पूर्व गर्भवती महिलाएं एक सप्ताह रुक सकेंगी। जहां वह डॉक्टरों की देखरेख में रह सकेंगी। हांलाकि प्रसव के लिए गर्भवतियों को बीडी पांडे अस्पताल ही भेजा जाएगा। लेकिन बाद में जीबी. पंत चिकित्सालय में भी सामान्य प्रसव कराए जा सकेंगे, इससे दूर दराज ग्रामीण क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं को भी लाभ मिल पाएगा।