@आर्यभट्ट प्रक्षेण विज्ञान शोध संस्थान(एरीज) में आयोजित सहजयोग ध्यान शिविर… ★वक्ताओं ने सहजयोग को आज का महायोग बताते हुए इसके महत्व पर प्रकाश डाला… ★रिपोर्ट- (सुनील भारती) “स्टार खबर” नैनीताल…

27

@आर्यभट्ट प्रक्षेण विज्ञान शोध संस्थान(एरीज) में आयोजित सहजयोग ध्यान शिविर…

★वक्ताओं ने सहजयोग को आज का महायोग बताते हुए इसके महत्व पर प्रकाश डाला…

★रिपोर्ट- (सुनील भारती) “स्टार खबर” नैनीताल…

नैनीताल/ नैनीताल में स्थित आर्यभट्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ ऑब्जर्वेशनल साइंसेज संस्थान में परम पूज्यनीय निर्मला देवी सहजयोग संस्था परिवार की ओर से एक विशेष ध्यान योग शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 70 वैज्ञानिकों व स्टाफ सदस्यों ने हिस्सा लिया और आत्मसाक्षात्कार का अद्भुत अनुभव प्राप्त किया। इस अवसर पर वक्ताओं ने सहजयोग को आज का महायोग बताते हुए इसके महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि ध्यान के माध्यम से मनुष्य की कुंडलिनी शक्ति जाग्रत हो जाती है, जिससे वह आध्यात्मिक, बौद्धिक, शारीरिक और आर्थिक समस्याओं से मुक्ति पा सकता है।डॉ. वीके मिश्रा ने बताया कि यह ध्यान योग पूर्णत: निशुल्क है और इसका उद्देश्य मनुष्य को आत्मसाक्षात्कार के माध्यम से आंतरिक शांति और संतुलन प्राप्त करना है। शिविर में हल्द्वानी, भीमताल और नैनीताल से भी कई साधक उपस्थित रहे, जिन्होंने इस विशेष ध्यान सत्र का लाभ उठाया और अपने अनुभव साझा किए। कार्यक्रम का समापन सहजयोग के महत्व को समझाते हुए हुआ, जिसमें साधकों ने इसे अपने जीवन में नियमित रूप से अपनाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में एरीज से डॉ. सौरभ शर्मा, डॉ. जी. सी. पांडेय, डॉ. मनीष और विभिन्न शोधकर्ता एवं स्टाफ मौजूद रहे।