मरीजों को दो दिन पड़ सकते हैं भारी डाक्टरों का 24 घंटे कार्यबहिष्कार..सोच समझकर जाएं अस्पताल नहीं तो हो सकती है फजीहत..इस व्यापार मण्डल ने किया समर्थन..

243

नैनीताल – कोलकाता में हुए महिला डाँक्टर के साथ रेप और हत्या के मामले के बाद देश भर के डाक्टरों में रोष है..महिला डाँक्टर के साथ जघन्य अपराध और निर्मम हत्या के बाद अब डाँक्टरों ने कार्यबहिष्कार का एलान किया है..नैनीताल जिला अस्पताल के डाक्टरों ने भी 17 अगस्त से 24 घंटे के कार्यबहिष्कार का ऐलान किया है..शुक्रवार को हुई मेडिकल स्टाँफ की बैठक मे सभी ने एक स्वर में विरोध प्रकट किया है और आईएमए द्वारा दिये कार्यबहिष्कार का समर्थन किया है। इस दौरान तय किया गया है कि 17 अगस्त सुबह 6 बजे से 18 अगस्त 6 बजे तक सभी कार्य बहिष्कार किया जायेगा..हांलाकि इस दौरान आपात कालिन सेवाओं के साथ वीआईपी ड्यूटी चलती रहेंगी और ओपीड़ी तथा इलैक्टिव सर्जरी नहीं होंगी..इस विरोध के दौरान एक दिन रविवार का भी है उस दिन भी दिक्कतें मरीजों को आ सकती है..नैनीताल जिला चिकित्सालय के अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह रावत ने बताया कि उनका विरोध रहेगा और 11 बजे से मालरोड़ में कैंड़ल जूलूस निकाला जायेगा।

नयना देवी व्यापार मण्डल ने किया डाँक्टरों के विरोध का समर्थन..

डाक्टरों के विरोध के बाद नैनीताल के माँ नयना देवी व्यापार मंडल (रजि) ने डाँक्टरों का समर्थन किया है। व्यापार मण्डल अध्यक्ष पुनीत टंड़न ने प्रेस नोट जारी कर कहा है कि डॉक्टर्स के द्वारा निकाले जाने वाली रैली में शामिल होगा साथ ही हड़ताल में जाने के निर्णय का समर्थन करता है और डॉक्टर्स की भावनाओं का आदर करने के साथ ही इस निर्मम प्रकरण की निंदा करता है और केंद्रीय सरकार से माँग करता है की ऐसे मामलों में पर निश्चित समय के अनुसार कैपिटल पनिशमेंट दिया जाना चाहिए।
नयना देवी व्यापार मण्डल के अध्यक्ष पुनीत टंड़न ने अपील जारी कर सभी व्यापारी भाइयों से आग्रह है कि इस रैली में डॉक्टर्स के समर्थन में अपने अपने व्यवसाय से समय निकाल अवश्य साथ खड़े हों।