@. मुख्यमंत्री का चंपावत दौरा … CM ने चंपावत में बहनों से बंधवाई राखी ★. आपने अपने इस भाई को जो स्नेह दिया है उसके लिए मैं आभारी हूं -धामी रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर” चम्पावत – अमोडी़

73

@. मुख्यमंत्री का चंपावत दौरा …
CM ने चंपावत में बहनों से बंधवाई राखी

★. आपने अपने इस भाई को जो स्नेह दिया है उसके लिए मैं आभारी हूं -धामी

रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

चम्पावत – अमोडी़
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रविवार के दिन अपने विधानसभा क्षेत्र चंपावत पहुंचे। जहां उन्होंने राजकीय इंटर कॉलेज अमोडी एवं शुभ मंगलम बैंकट हॉल बनबसा में आयोजित रक्षाबंधन समारोह में प्रतिभाग किया और कार्यक्रम में स्थानीय बहनों से राखी बँधवाई। ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री हर वर्ष अपने विधानसभा क्षेत्र एवं अपने गृह क्षेत्र की बहनों से राखी बँधवाने आते हैं। इस बार भी मुख्यमंत्री धामी रक्षाबंधन के अवसर पर अपनी बहनों से राखी बँधवाने अपने विधानसभा क्षेत्र चंपावत पहुंचे। इस अवसर पर बड़ी संख्या में क्षेत्रीय जनता एवं महिलाएं कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंची। कार्यक्रम में उपस्थित क्षेत्रीय बहनों ने मुख्यमंत्री धामी को राखी बांधकर उनकी दीर्घायु की कामना करी। वही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी सभी बहनों को रक्षाबंधन का तोहफा देते हुए विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने चंपावत विधानसभा क्षेत्र के लिए कुल 3916.85 लाख रुपये की 26 योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री धामी ने अपने संबोधन में सभी को भाई-बहन के बीच अटूट विश्वास स्नेह एवं प्रेम को समर्पित रक्षाबंधन पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि रक्षाबंधन कार्यक्रम में आशीर्वाद देने आई सभी बहनों का में हृदय की गहराइयों से धन्यवाद करता हूं आपने अपने इस भाई को जो स्नेह दिया है उसके लिए मैं आभारी हूं। रक्षाबंधन महिलाओं के सम्मान के साथ-साथ पौराणिक एवं सांस्कृतिक धरोहर का पर्व है। मुख्यमंत्री धामी ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी बहनों को उनकी रक्षा करने के साथ उनके हितों के लिए कार्य करने का आश्वासन दिया साथ ही प्रदेश में जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुंचाने की बात कही। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम अपनी डेढ़ लाख बहनों को लखपति दीदी बनाएंगे साथ ही राज्य सरकार द्वारा महिलाओं को सरकारी नौकरियों में 30% का आरक्षण भी प्रदान किया जाएगा साथ ही प्रदेश में महिलाओं को सशक्त बनाने हेतु सशक्त बहन उत्सव योजना शुरू की गई है। हमारा लक्ष्य है कि हम प्रदेश की हर महिला को सशक्त बनाएं कभी प्रदेश का भी विकास संभव हो पाएगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन भी किया साथ ही राज्य में खेलों को बढ़ावा देने हेतु कार्य करने का आश्वासन भी दिया ।इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय, भाजपा जिला अध्यक्ष निर्मल मेहरा, ब्लॉक प्रमुख चंपावत रेखा देवी, लोहाघाट नेहा ढेक, पाटी सुमनलता, बाराकोट विनीता फर्त्याल, सदस्य जिला पंचायत क्षेत्र धूरा दीपा जोशी, ग्राम प्रधान अमोडी लाल मणि भट्ट, छटकोट विजय राणा, मण्डल भाजपा अध्यक्ष नवीन भट्ट, विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी, सामाजिक कार्यकर्ता सुंदर बोहरा,
भाजपा महामंत्री मुकेश कलखुड़िया, जिलाधिकारी नवनीत पांडे, पुलिस अधीक्षक अजय गणपति, सीडीओ संजय कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी हेमन्त कुमार वर्मा, एसडीएम चंपावत सौरभ असवाल, नोडल अधिकारी मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय केदार सिंह बृजवाल, पुलिस क्षेत्राधिकारी वंदना वर्मा, सहायक परियोजना निदेशक विमी जोशी सहित विभागीय अधिकारी स्थानीय जनप्रतिनिधि गणमान्य नागरिक, जनता, विभिन्न क्षेत्रों से आई महिलाएं, बहनों व अधिकारी कर्मचारी अन्य लोग मौजूद रहे।।