@श्री राम सेवक सभा में नैनीताल के नागरिकों के साथ बैठक संपन्न… ★रामलीला महोत्सव कार्यक्रम 2024 को सफल बनाने में सभी का सहयोग मांगा गया… ★रिपोर्ट- (सुनील भारती) “स्टार खबर ” नैनीताल.…

69

@श्री राम सेवक सभा में नैनीताल के नागरिकों के साथ बैठक संपन्न…

★रामलीला महोत्सव कार्यक्रम 2024 को सफल बनाने में सभी का सहयोग मांगा गया…

★रिपोर्ट- (सुनील भारती) “स्टार खबर ” नैनीताल.…

नैनीताल/ श्री राम सेवक सभा में आज नगरवासियों के साथ नंदा देवी महोत्सव को लेकर आवश्यक बैठक हुई जिसमे श्री नंदा देवी महोत्सव 2024 तथा श्री रामलीला महोत्सव कार्यक्रम 2024 को सफल बनाने में सभी का सहयोग मांगा गया तथा महोत्सव को लेकर पर व्यापक चर्चा हुई तथा सभी से महोत्सव को सफल बनाने की अपील की गई । नैनीताल के 122 वे महोत्सव के क्रम में श्री नन्दा देवी महोत्सव 2024 ,8 सितंबर से रविवार 15 सितंबर 2024 तक आयोजित किया जाएगा । अष्टमी 11 सितंबर को है । बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष मनोज साह तथा संचालन प्रो. ललित तिवारी ने किया । बैठक में महासचिव जगदीश बावड़ी नए सभी का स्वागत किया तथा कार्यक्रम प्रस्तुत किया तथा सभा परिवार की तरफ से प्रार्थना की मां का आशीर्वाद सभी पर बना रहे तथा सभी लोग निरोगी स्वस्थ रहे । बैठक में तय हुआ कि श्री नंदा महोत्सव को अंतरराष्ट्रीय पहचान बनाने हेतु हस्ताक्षर अभियान में तेजी लाई जाएगी । बैठक में यह भी तय हुआ कि साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाएगा । बैठक में शहर में युवाओं में बढ़ते नशे की आदत को लेकर चिंता व्यक्त की । इस वर्ष तल्लीताल में वैष्णव देवी मंदिर में 20 मिनिट रुकेगा । बैठक को पूर्व सांसद डॉक्टर महेंद्र पाल,पूर्व विधायक डॉक्टर नारायण सिंह जंतवाल , पूर्व पालिका अध्यक्ष मुकेश जोशी , पान सिंह ,प्रकाश पांडे , ब्रिज मोहन जोशी ,सावित्री सनवाल , अरविंद पडियार , डॉक्टर मनोज बिष्ट , ममता जोशी ,रक्षित साह, जीत सिंह ,रवैल ,सुरेश साह,पूर्ण मेहरा , डॉक्टर रमेश पांडे, अशोक साह , कार्की , राठौर ,अशोक साह , राजू जेठी , , मनोज साह , ने संबोधित किया । बैठक के बाद श्री नंदा देवी महोत्सव का पोस्टर रिलीज किया गया । बैठक में गिरीश जोशी , अशोक साह ,विमल चौधरी ,राजेंद्र बजेठा,राजेंद्र लाल साह , दिनेश भट्ट , गोधन सिंह ,हीरा ,भुवन बिष्ट , वीरेंद्र सिंह सहित उपस्थित रहे ।