मेट्रोपोल पार्किंग से सटी मुख्य सड़क पर दिन-रात हो रही अवैध पार्किंग..जाम के झाम में फसे रहे पर्यटक और स्थानीय…

164

सरोवर नगरी आज दिन-रात जाम के झाम से जूझती रही..सुधलेवा कोई नही…

सरोवर नगरी नैनीताल में लॉन्ग वीकेंड होते ही जाम का झाम शुरू हो जाता है।विगत चार पाँच दिनों से अंडा मार्केट से लेकर लोवर मेट्रोपोल पार्किंग तक सड़क किनारे अवैध वाहन चालक अपने वाहन खड़े कर दे रहे हैं।जिससे मेट्रोपोल पार्किंग व कालाढूंगी की ओर जाने वाले वाहनों का भारी जाम लग जा रहा है।जिसे देखने वाला शहर में कोई जिम्मेदार अधिकारी नही है।अक्सर देखा जाता है कि शहर के कूड़ा वाहन व नगरपालिका के अन्य वाहन भी इस ट्रैफिक जाम का कारण बन रहे हैं।क्योंकि इस मार्ग पर ये वाहन अवैध पार्क किये जा रहे हैं।आज शाम मौक़े पर पुलिस कर्मचारी व सी.पी.यू भी ट्रैफिक क्लीयर करवाने के लिए मौजूद रहे पर मुख्य मार्ग पर खड़े इन वाहनों को हटाने की मशक्कत करते नही दिखे।स्टार ख़बर से बातचीत में इन पुलिस कर्मियों का कहना था कि शहर में पुलिस फोर्स कम है।इसीलिए जाम की स्थिति है।चेहलुम के चलते जब समुदाय का जुलूस रॉयल होटल की तरफ पहुँचा तो मेट्रोपोल पार्किंग के निकट रात साढ़े नौ बजे भी भारी जाम लग गया क्योंकि ढेरों वाहन रात में भी यहाँ पार्क किये गए थे।और वन वे पर आने व जाने का बोथ वे ट्रैफिक इसी मार्ग पर छोड़ दिया गया था।

पुलिस प्रशासन के उच्चाधिकारी फोन नही उठाते..और शहर कोतवाल का फोन उठाते हैं कॉन्स्टेबल…

स्टार ख़बर ने जब संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद नारायण मीणा से बात करना चाही तो उन्होंने फोन नही उठाया।और जब कोतवाल नैनीताल हरपाल सिंह से आज इन अवैध पार्क किये वाहनों पर चालानी कार्यवाही के संबंध में सूचना चाही तो उनका फोन भी कॉन्स्टेबल मनोज कुमार ने उठाया और कहने लगा कि अगर आपको जाम की जानकारी थी तो आपने पुलिस को सूचना क्यों नही दी।जबकि मौके पर पुलिस कांस्टेबल व सी.पी.यू कर्मी मौजूद थे।ये हुआ अपने कारनामें दूसरों पर डालना…