@मुक्तेश्वर में रहने वाले युवकों ने यहाँ के जंगलो को बचाने के लिए चलाया अभियान… ★अभियान के दौरान जंगलों कई कट्टे कूड़ा और प्लास्टिक बोतलें उठाई.. ★रिपोर्ट- (सुनील भारती ) ” स्टार खबर” नैनीताल…

9

@मुक्तेश्वर में रहने वाले युवकों ने यहाँ के जंगलो को बचाने के लिए चलाया अभियान…

★अभियान के दौरान जंगलों कई कट्टे कूड़ा और प्लास्टिक बोतलें उठाई..

★रिपोर्ट- (सुनील भारती ) ” स्टार खबर” नैनीताल…

 

नैनीताल/ नैनीताल से 70 किलोमीटर दूर पर्यटन स्थल मुक्तेश्वर में रहने वाले युवकों ने यहाँ के जंगलो को बचाने के लिए पर्यटकों द्वारा फैलाए कूड़े व प्लास्टिक की बोतलों के कई कट्टे उठाए,और साथ ही पर्यटकों व स्थानीय लोगों से जंगलों में कूड़ा- करकट न फेकने और साथ ही एक पेड़ माँ के नाम लगाने की अपील की गई।इस अभियान में शामिल कुंदन सिंह बिष्ट का कहना है की वह माह में दो बार जगलों में सफाई अभियान चलाते है,उन्होंने कहा इस तरह के अभियान को चलाते रहेंगे व लोगों को ऐसे कार्य के लिए प्रेरित करते रहगें । इस दौरान
मोहित,बसंत,राहुल,राकेश,कैलाश,तनुज,मौजूद रहे।