@. बाघ…
★. जंगल में झुंड से गाय को खींच ले गया बाघ
★. वन दरोगा हयाद सिंह लमगड़िया ने घटनास्थल जा कर मौका मुआयना किया
रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”
देवीधुरा/पजैना
देवीधुरा रेंज के वन पंचायत क्षेत्र पजैना के जंगल में बाघ ने एक (गाभन) गाय को मार डाला, जबकि दो बछियों पर भी हमला किया, लेकिन वह भागने में कामयाब रहीं। पशुपालक ने किसी तरह भागकर जान बचाई। प्रभावित पशुपालक ने वन विभाग से मुआवजा दिए जाने की मांग की है। चम्पावत वन प्रभाग के देवीधुरा रेंज के अंतर्गत लामीधार के जंगल में 2 दिन से बाघ के दहाड़ने की आवाज सुनाई दे रही थी । बाघ के आंतक के चलते पशुपालक खासे परेशान हैं। पजैना निवासी पशुपालक (ग्वाला) भीम सिंह पुत्र स्व मकौल सिंह पशुओं को चुगान के लिए पास के जंगल में ले गये। इस दौरान बाघ ने सोबन सिंह पुत्र स्वर्गीय मकौल सिंह की एक (गाभन) गाय को अपना निवाला बना लिया। इसके अलावा बाघ ने दो अन्य बछियों को भी हमला किया लेकिन वो भागने में कामयाब रही । जंगल में बाघ को देख पशुपालक ने भागकर जान बचाई। प्रभावित पशुपालक ने वन विभाग के अधिकारियों से मुआवजा दिए जाने की मांग की है। देवीधुरा रेंज अधिकारी कैलाश चंद्र गुणवंत ने कहा पशुपालकों से जंगल में बाघ के होने की सूचना मिली है। एक (गाभन) गाय को मारने की सूचना भी प्राप्त हुई है। सुरक्षा की दृष्टि से वन कर्मियों को जंगल से सटे आबादी क्षेत्र के आसपास गश्त करने को कहा गया है। रेंज अधिकारी देवीधुरा कैलाश चंद्र गुणवंत ने घटनास्थल के लिए टीम को भेज कर वन दरोगा हयाद सिंह लमगड़िया (देवगुरु अनुभाग) ने घटनास्थल जा कर मौका मुआयना किया ।