नेपाल बाँर्ड़र से पकड़ा गया रानीखेत विधायक का भाई..क्या नेपाल से तस्करी का है मामला..एसएसबी ने अवैध सामान के साथ पकड़कर पुलिस को सौंपा..

693

बनबसा – रानीखेत विधायक प्रमोद नैनवाल का भाई नेपाल बाँर्ड़र से अवैध सामना के साथ पकड़ गया है..उसके साथ एक और व्यक्ति को एसएसबी ने पकड़ा है जिसके बाद दोनों को जब्त किये सामान के साथ पुलिस को सौंप दिया है..पकड़े गये आरोपी रानीखेत से विधायक प्रमोद नैनवाल का भाई बताया जा रहा है..विधायक के भाई को पकड़े जाने के बाद सोशल मीडिया में बहस छिड़ गई है कि क्या विधायक का भाई नेपाल से तस्करी कर रहा था..कई लोगों ने मामला सामने आने के बाद सोशलमीडिया पर आरोपी पर कठोर कार्रवाई की मांग भी कर दी है।
दरअसल एसएसबी सीमा चौकियों द्वारा सीमांत क्षेत्रों में अपराध को रोकने के लिये विशेष अभियान चला रही है..इस अभियान के चलते विशेष चैकिंग अभियान के चलते तलाशी चल रही थी..इसी दौरान भारत से नेपाल जा रहे दो व्यक्तिों की देगा गया और सामान की जांच की गई तो अवैध सामान के साथ 7.65 एमएम के अवैध 40 जिंदा कारतूस मिले..जिनको जब्त कर लिया गया है..पूछताछ में इन लोगों ने अपना नाम दिनेश चन्द्र पितौ शेर राम अल्मोड़ा बताया है दूसरे ने अपना नाम सतीश नैनवाल पिता चन्द्र दत्त बताया है..इन दोनों व्यक्तियों को एसएसबी ने अग्रीम कार्रवाई के लिये जब्त किये सामान के साथ बनबसा पुलिस को सौंप दिया है।