@आफत… ★तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश बनी मुसीबत… ★ हर तरफ पानी ही पानी.. ★रिपोर्ट- (सुनील भारती) “स्टार खबर ” नैनीताल…

65
Oplus_131072

@आफत…

★तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश बनी मुसीबत…

★ हर तरफ पानी ही पानी..

★रिपोर्ट- (सुनील भारती) “स्टार खबर ” नैनीताल…

उत्तराखंड- पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते पहाड़ में लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है।जगह-जगह नदी-नाले उफान पर हैं। जिले भर में कई मोटर मार्गों बंद हैं।

वहीं जिला प्रशासन ने सभी आपदा से संबंधित सभी विभागों के साथ पूरी तैयारी कर ली है। प्रशासन द्वारा यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर रखकर भोजन आदि की सभी व्यवस्थाएं की गई है। पिंडर घाटी में पिंडर नदी अपने भारी उफान पर है। पिंडर नदी के जलस्तर बढ़ने से थराली में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर,पब्लिक स्कूल,बेतालेश्वर मंदिर और लोगों के आवासीय मकान जलमग्न हो गए हैं।
जिससे स्थानीय लोगों में भय का माहौल है।

पिंडर नदी का जलस्तर इतना अधिक बना हुआ है कि थराली के राम-लीला मैदान में स्थित सरस्वती शिशु मंदिर के प्राचार्य भगवती प्रसाद गोस्वामी ने बताया कि विद्यालय कक्षों में मलवा पत्थर और पानी घुसने से पूरे फर्नीचर और कागजात सब क्षतिग्रस्त हो गये हैं। जिन्हें बाहर निकालने की पूरी कोशिश की जा रही है ।