@नम आंखों से माँ की विदाई.. ★हजारों की संख्या में श्रद्धालु सड़क के किनारे मां के दर्शन के लिए खड़े थे… ★रिपोर्ट- ( सुनील भारती) “स्टार खबर ” नैनीताल

117

@नम आंखों से माँ की विदाई..

★हजारों की संख्या में श्रद्धालु सड़क के किनारे मां के दर्शन के लिए खड़े थे…

★रिपोर्ट- ( सुनील भारती) “स्टार खबर ” नैनीताल…

नैनीताल – नैनीताल 122वें श्रीनंदा देवी महोत्सव का आज समापन हुआ।
एक सप्ताह के प्रवास बाद श्रद्धालुओं के भारी भीड़ नम आंखों से पुष्प वर्षा के साथ माँ नंदा-सुनंदा माता की शोभा यात्रा निकाली गई।

 

इस दौरान शहर वासियों में बेटी को विदा करने मनोभाव साफ साफ नजर आ रहा था।
दोपहर 12 बजे बाद माँ नंदा-सुनंदा की शोभायात्रा नयना के मंदिर से नगर भ्रमण के लिये निकलीं,जो मॉल रोड से तल्लीताल बाजार को गई इस दौरान श्रद्धालुओं द्वारा माँ के डोले पर अक्षतों व पुष्पों की वर्षा की गई।

भ्रमण के दौरान श्रद्धालुओं के लिए , जगह-जगह पानी, आलू, चने, खीर आदि व्यवस्था की गई थी। शोभायात्रा में रामनगर का अखाड़ा एवं नैनीताल व रुद्रपुर के बैंड तथा छोलिया दल एवं संस्कृति विभाग के माध्यम से दो छोलिया दल भी शामिल हुए।वही सड़क किनारे मां के दर्शन के लिए श्रद्धालुओ की भारी भीड़ उमड़ पड़ी ।