नैनीताल के राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में आज छात्र-छात्राओं का एन.सी.सी नेवल के लिए हुआ पंजीकरण…

47

नैनीताल के राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में आज छात्र-छात्राओं का एन.सी.सी नेवल के लिए हुआ पंजीकरण…24 प्रतिभागी हुए सफल…

पर्यटक नगरी नैनीताल में राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में आज संस्था से सम्बद्ध एन.सी.सी नेवल प्लाटून में नए कैडेट्स का इनरोलमेंट किया गया।इस दौरान प्रतिभागियों द्वारा पुशअप्स,सैटअप व दौड़ का भी प्रदर्शन किया गया।आपको बता दें कि यह इनरोलमेंट प्रक्रिया 5 यू.के.नेवल बटालियन के भारतीय नौ सेना के कमांडिंग अधिकारी कैप्टन चंदर विजय नेगी के निर्देशन में आयोजित हुई।जिसमे कैप्टन चंदर विजय नेगी की संस्तुति पर 24 छात्र-छात्राओं का एन.सी.सी नेवल के लिए पंजीकरण किया गया।इस पंजीकरण में कुल 18 छात्रों व 6 छात्राओं का चयन किया गया है। यहाँ आपको यह बताना भी आवश्यक है कि राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज नैनीताल उत्तराखंड एक तकनीकी शिक्षा संस्थान है। वर्ष 1975 में इस तकनीकी कॉलेज की स्थापना की गई थी।तथा यह संस्थान उत्तराखंड तकनीकी शिक्षा बोर्ड रुड़की और अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद नई दिल्ली से संबद्ध है।

भारतीय नौ सेना के कमांडिंग अधिकारी कैप्टन चंदर विजय नेगी के निर्देशन में आयोजित हुआ पंजीकरण प्रोग्राम…- ए.के.एस.गौड़ प्राचार्य राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज नैनीताल…

राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज नैनीताल में आयोजित इस पंजीकरण व प्रतिभागियों द्वारा किये गए क्रियाकलापों के प्रदर्शन के दौरान सहयोग हेतु पेटी ऑफिसर मुकेश कुमार आर्या व सीनियर एन.सी.सी कैडेट्स भी उपस्थित रहे।अंत में राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज नैनीताल के प्राचार्य ए.के.एस.गौड़ ने कैप्टन चंदर विजय नेगी व अन्य आगंतुकों को धन्यवाद ज्ञापित किया।व चयनित सभी कैडेट्स के उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की।