@. ज्ञापन… ★. न्याय पंचायत सुनकोट के गांव गांव में बिक रही है अवैध शराब ★ ग्रामीणों ने ओखलकांडा ब्लॉक प्रमुख को सौंपा ज्ञापन रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

1395

@. ज्ञापन…

★. न्याय पंचायत सुनकोट के गांव गांव में बिक रही है अवैध शराब

★ ग्रामीणों ने ओखलकांडा ब्लॉक प्रमुख को सौंपा ज्ञापन

रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

ओखलकांडा/भीमताल
ओखलकांडा ब्लॉक के कई गांवों में खुलेआम देसी-विदेशी शराब की अवैध रूप से बिक्री हो रही है। तस्करों को पुलिस-प्रशासन और राजस्व विभाग का भय तक नहीं है। ऐसे में बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक नशे की चपेट में आ रहे हैं। कुछ लोगों ने प्रशासन के कार्यवाही नहीं करने पर मुख्यमंत्री पोर्टल में शिकायत की है। ग्राम प्रधान कमल पाण्डे व क्षेत्र के युवा सामाजिक कार्यकर्ता सुरेश सिंह बिष्ट ने बताया कि न्याय पंचायत सुनकोट के गांवों में सालों ने शराब तस्करी का गोरखधंधा चल रहा है। प्रशासन की अनदेखी से तस्कर लगातार बढ़ते जा रहे हैं। सभी चेक पोस्टों में तस्करों की सेटिंग रहती है। जिस कारण उत्तराखंड ही नहीं हरियाणा, पंजाब से शराब की खेप गांवों में पहुंच रही है। सुनकोट ढोलीगांव (खालबाजार) पजैना, मल्ली डनसीली सेमलकन्या मल्ला कांडा नैनीताल से लगे पाटी ब्लॉक के रिखोली में घरों से लेकर कई तो दुकानदार तो सुबह से रात तक खुलेआम शराब बेचते है। इसके अलावा ओखलकांडा के अधौड़ा, अदुवाढूंगा, अमजड़, कालाआगर, दसक पदमपुर, गौनियारो समेत तमाम गांवों में शराब बेची जा रही है। बच्चे-बच्चे को तक इसके बारे में जानकारी है। इसके बावजूद पुलिस-प्रशासन राजस्व विभाग को ये तस्कर नहीं दिख रहे हैं और न ही इन पर कार्रवाई हो रही है। आपको बता दें कि कई गांवों में शराबी नशे में मारपीट, घरेलू कलह तेजी से बढ़ रहा है। कई लोग शराब की लत में पड़कर जिंदगी भर जोड़ी गाड़ी कमाई उजाड़ रहे हैं। नशे में कई लोगों ने अपनी जमीनें तक बेच दी है। ग्राम प्रधान ढोलीगांव कमल किशोर पाण्डे व ग्राम प्रधान सुनकोट दिनेश बोरा, युवा सामाजिक कार्यकर्ता दीपांशु आर्या व सुरेश सिंह बिष्ट ने बताया कि पुलिस-प्रशासन और राजस्व विभाग से शिकायत करने के बाद भी कार्रवाई नहीं हो रही है। वहीं बुधवार को श्रम विभाग के कैंप के दौरान कई ग्रामीणों के साथ युवाओं ने ब्लॉक प्रमुख कमलेश कैड़ा को ज्ञापन सौंपा वही ब्लॉक प्रमुख कमलेश कैड़ा ने कहा कि अवैध शराब बेच रहे तस्करों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी ‌ । युवाओं ने कहा कि अगर कार्रवाई नहीं होती है तो आगे वह ये शिकायत मुख्य सचिव, आबकारी मंत्री, जिलाधिकारी, जिला आबकारी अधिकारी, उप जिलाधिकारी धारी व विधायक को भी शिकायती पत्र सौंपा जाएगा। वही युवा सुरेश सिंह बिष्ट ने कहा कि मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी शिकायत की जाएगी । वही ग्राम प्रधान ढोलीगांव कमल किशोर पांडे व दिनेश बोरा ने कहा कि अवैध शराब पर अंकुश नहीं लगाया गया तो वह ग्रामीणों के साथ उप जिलाधिकारी धारी का भी घेराव करेंगे .