@. ज्ञापन… ★. कुमाऊं कमिश्नर से मिले ओखलकांडा रामगढ़ धारी भीमताल के ग्रामीण ★. भीमताल विधानसभा में हुए जल जीवन मिशन के कार्यों की जांच की मांग रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

476

@. ज्ञापन…

★. कुमाऊं कमिश्नर से मिले ओखलकांडा रामगढ़ धारी भीमताल के ग्रामीण

★. भीमताल विधानसभा में हुए जल जीवन मिशन के कार्यों की जांच की मांग

रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

हल्द्वानी नैनीताल
भीमताल विधानसभा में हुए जल जीवन मिशन के तहत कार्यों पर ग्रामीणों ने अनियमितता के आरोप लगाएं हैं। ग्रामीणों ने कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत को ज्ञापन सौंपकर जांच की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में जल जीवन मिशन के तहत प्रथम, द्वितीय व तृतीय चरण के कार्य अंतिम चरण में हैं। लेकिन कार्यों में अनियमितता बरती गई है। पाइप जमीन के अंदर गहरे नहीं डाले हैं, स्रोत पर मोटे पाइप नहीं लगाए गए हैं। जो पाइप लगाए गए हैं वह पुराने और जंग लगे हैं। इससे गांव में पानी काफी कम पहुंच रहा है। विभाग में इसकी कई बार शिकायत की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। कहा कि पूरे विधानसभा की योजना का 80% ठेका एक ही व्यक्ति को दे दिया गया । ग्रामीणों ने कहा कि यदि इसकी जांच नही की गई तो वे आंदोलन करने को बाध्य होंगे। ज्ञापन देने वालों में देना पड़ता है पूर्व विधायक भीमताल दान सिंह भंडारी पूर्व प्रधान व सामाजिक कार्यकर्ता मदन सिंह नौलिया सामाजिक कार्यकर्ता कुंदन नयाल, केडी रूवाली, दिनेश गोस्वामी, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष रश्मि लमगड़िया आदि लोग मौजूद रहे ।