@. धरना… ★. वन पंचायत के सरपंच का अधिकार ग्राम प्रधानों को देने का विरोध ★. मांगों को न मानने पर आगामी केदारनाथ उप चुनाव का करेंगे विरोध रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

294

@. धरना…

★. वन पंचायत के सरपंच का अधिकार ग्राम प्रधानों को देने का विरोध

★. मांगों को न मानने पर आगामी केदारनाथ उप चुनाव का करेंगे विरोध

रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

देहरादून:
वन पंचायत के सरपंच का अधिकार ग्राम प्रधानों के देने के विरोध में राज्य के विभिन्न जिलों से वन पंचायत के सरपंच एकत्र हुए। उन्होंने वन मंत्री के कुछ दिन पूर्व दिए गए बयान का विरोध किया है। सरपंचों ने मानदेय देने समेत अन्य पांच मांग की है। वही सरपंचों ने कहा कि अगर मांगे नहीं मानी गई तो सभी सरपंच केदारनाथ में होने वाले उप चुनाव का भी विरोध करेंगे। और सरपंच ने य भी कहा कि वन मुख्यालय पर सभी सरपंच अपने बस्ते जमा कर देंगे । वहीं सरपंच ने यह भी कहा कि सरपंचों के अधिकारियों का हनन कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ।वन मुख्यालय में सभी जिलों के बड़ी संख्या में वन पंचायत के सरपंच और उनके प्रतिनिधि शामिल हुए ।।