@नैनीताल में छात्रों ने घेरा विश्वविघालय चुनाव को लेकर विश्वविघालय और छात्र आमने सामने…..
★आंखिर 25 अक्टूबर चुनाव को लेकर दावे क्यों हो गये विश्वविघालय के हवा हवाई..
★आन्दोलन की राह में छात्र संगठन…
रिपोर्ट- (चंदन सिंह बिष्ट ) “स्टार खबर” नैनीताल…
नैनीताल – छात्र संघ चुनाव को लेकर नैनीताल में आज छात्र संगठनों ने विश्वविघालय का घेराव किया है। छात्र संघ चुनावों के लिये अधिसूचना जारी होने की जानकारी लेने छात्र नेता विश्वविघालय पहुंचे तो विश्वविघालय ने चारों तरफ से ताले लगा दिये। छात्रों को अंदर ही नहीं जाने दिया और पुलिस बल तैनात कर दिया गया.. जिसके बाद छात्र नेता उग्र हो गये और विश्वविघालय के खिलाफ नारेबाजी करते रहे। हांलाकि इस दौरान डीएसबी परिसर के शिक्षकों ने किसी तहर से छात्र नेताओं को समझाने के बाद कुलपति और विश्वविघालय प्रशासन के साथ वार्ता कराई गई लेकिन वो भी विफल ही रही।
जिसके बाद छात्र नेता कुलपति सचिवालय के बाहर धरने पर बैठ गए और चुनाव कार्यक्रम जारी करने की मांग करते रहे। छात्र नेताओं ने उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह और कुलपति कुमाऊं विश्वविघालय दिवान सिंह रावत के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आत्मदाह की धमकी दी है। छात्र नेताओं ने कहा कि अगर जो लैटर विश्वविघालय द्वारा चुनाव के लिये जारी किया गया था उसकी कोई अहमियत ही नहीं थी तो क्यों जारी किया उसका जवाब कौन देगा..हांलाकि किसी तहर से इन छात्रों को कुलपति सचिवालय से पुलिस और शिक्षकों द्वारा हटाया गया लेकिन छात्र धरने पर बैठे हैं।कुलपति कुमाऊँ विश्वविघालय ने कहा कि पिछले दिनों जो पत्र जारी किया गया था उसका संज्ञान है लेकिन सरकार से चुनावों को लेकर कोई सूचना नहीं मिली है..अब शासन ने विश्वविघालय को पूछा है कि क्यों सितंबर में चुनाव नहीं कराए गये हैं जिस पर आज ही वो शासन को जवाब भेज रहे हैं..वहीं छात्रों को समझाने का प्रयास किया गया है और चुनावों को लेकर जो भी शासन से उनको सूचना प्राप्त होगी उसी के अनुसार कार्रवाई की जायेगी।