सरोवर नगरी में बाहरी लोगों के बाजारों में फड़ लगाने को नही रोक पा रहा नगरपालिका व जिला प्रशासन..स्थानीय व्यापारियों में रोष…
दशहरे के बाद प्रभु श्रीराम के अयोध्या आगमन पर मनाए जाने वाले त्योहार “दीपावली” की तैयारियों में देश के बाज़ार सज गए हैं।पर बाजारों में व्यापारियों को दिक्कत यह है कि जो सामान स्थानीय व्यापारी बेच रहे हैं वही सामग्री उनके सामने फुटपाथों पर बाहर से आये हुए लोग भी बेच रहे हैं।सरोवर नगरी नैनीताल के बड़ा बाजार,पिछाड़ी बाजार,पंतपार्क,माल रोड सहित सभी बाजार बाहर से आये हुए लोगों से पटे पड़े हैं।बाजारों में दुकानों के सामने कब्जों के लिए ये बाहरी लोग आपस में लड़ झगड़ रहे हैं।लेकिन नगरपालिका प्रशासन का इस सब से कुछ लेना देना नही है।बाजारों में किये गए अतिक्रमण पर पुलिस व प्रशासन आँखें बंद किये है।एक तरफ बाहरी लोगों के सत्यापन की बात पुलिस प्रशासन व राज्य सरकार समय समय पर करती रहतीं हैं पर इन बाहरी लोगों को बाजारों में घुसकर फड़ लगाने से रोकने वाला कोई नही है।जिससे व्यापारियों में रोष व्याप्त हो रहा है।
त्यौहारी अतिक्रमण पर नैनीताल नगरपालिका का टालमटोल रवैया..गठित अतिक्रमण टीम करेगी कार्यवाही..- दीपक गोस्वामी अधिशासी अधिकारी नैनीताल…
स्टार ख़बर ने जब नगर पालिका के नव आगंतुक अधिशासी अधिकारी दीपक गोस्वामी से बाजारों में अतिक्रमण कर रहे बाहरी लोगों को हटाए जाने के संबंध में कार्यवाही क्यों नही की जा रही है, सवाल किया तो अधिशासी अधिकारी दीपक गोस्वामी ने बताया कि अतिक्रमण हटाने के लिए टीम बनाई गई है वही टीम कार्यवाही करेगी।किंतु जब नगरपालिका नैनीताल के अतिक्रमण प्रभारी कमल कटियार से बात की गई तो उनका जवाब अजब था।उनके अनुसार वह केवल व्यापार मंडल की शिकायत पर ही या अधिशासी अधिकारी दीपक गोस्वामी के आदेश पर ही कार्यवाही करेंगे।आपको बता दें कि मल्लीताल व्यापार मंडल का कार्यकाल कुछ माह पूर्व ही समाप्त हो चुका है।इसका मतलब यह हुआ कि व्यापारियों की दिक्कतों से नगरपालिका नैनीताल का कोई सरोकार नही रह गया है।
भाजपा मंडल अध्यक्ष आनंद सिंह बिष्ट ने कहा कि नगरपालिका सभी टैक्स व्यापारियों से वसूलती है तो फिर इन अवैध अतिक्रमणकारियों पर बाजारों में प्रवेश कर फड़ लगाने पर कार्यवाही क्यों नही करती..?उन्होंने कहा कि जिन व्यापारियों की दुकानों के आगे लोग फड़ लगा रहे हैं उन व्यापारियों पर भी भारी जुर्माना लगाया जाना चाहिए।पूर्व में ऐसा बयान जिलाधिकारी नैनीताल द्वारा भी दिया गया था कि अतिक्रमण को बढ़ावा देने वाले व्यापारियों से भी जुर्माना वसूला जाएगा।