@हरिद्वार- रिहायशी इलाके में हाथी की चहलकदमी.. ★इलाके में हाथी देख लोग घबराये…. ★रिपोर्ट- (सुनील भारती ) “स्टार खबर” नैनीताल…

29
Oplus_131072

@हरिद्वार- रिहायशी इलाके में हाथी की चहलकदमी..

★इलाके में हाथी देख लोग घबराये….

★रिपोर्ट- (सुनील भारती ) “स्टार खबर” नैनीताल…

उत्तराखंड / हरिद्वार व उसके समीपवर्ती क्षेत्रों में हाथियों की आवाजाही आम हो गई है लगातार हाथियों द्वारा उत्पात मचाने की घटनाएं सामने आ रही है वहीं रिहायशी क्षेत्रों में भी हाथियों की चलह कदमी बढ़ती जा रही है

जिस कारण क्षेत्र वासियो लोगों में भय का माहौल है। हाल के दिनों में गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के परिसर में एक हाथी आ गया था जिसे,इस क्षेत्र में पहली बार देखा गया जिसके बाद परिसर में अफरा-तफरी मच गई थी। वहीं वन विभाग का कहना है कि उनकी ओर से हाथियों को रिहायशी क्षेत्र में आने से रोकने के प्रयास किए जा रहे हैं,लेकिन लोगों का कहना है कि वन विभाग की ओर से किए गए सारे प्रयास बेअसर हैं। यदि समय रहते जल्द इस परेशानी को दूर नही किया गया तो इसके गंभीर परिमाण हो सकते है। वन विभाग को इस विषय पर जल्द ही प्रभावी कदम उठाना चाहिए जिससे हाथियों और लोगों की सुरक्षा होनी चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।