सोशल मीडिया में नग्न होकर बाइक में स्टंट कर रील वायरल करने वाले युवक पर हुई कार्यवाही.. बाइक हुई सीज़..अब डंडे के डर से स्टंट न करने का ज्ञान बाँट रहा स्टंटमैन…

237

सड़कों पर न करें स्टंट..स्टंटबाजी करना आपको अस्पताल तो भेज ही सकता हैं।साथ ही जेल भी भेज सकता है..- प्रह्लाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल…

हल्द्वानी में एक नौजवान युवक ने इंस्टाग्राम में प्रसिद्धि पाने के चक्कर में बाइक पर नग्न अवस्था में स्टंट करते हुए रील बनाकर अपलोड कर दी।जिसका संज्ञान नैनीताल की तेज तर्रार पुलिस ने ले लिया।बाइक तो सीज़ हुई ही और उक्त युवक ने क्षमा याचना कर किसी को भी ऐसे स्टंट न करने की नसीहत देते वीडियो भी जारी कर दिया।उच्चाधिकारियों के आदेश के बाद प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी राजेश यादव द्वारा उक्त स्टंट मामले में कार्यवाही करते हुए स्टंटमैन श्याम सिंह निवासी तोला रैकूनी रीठासाहिब को धर दबोचा।पुलिस द्वारा पूछताछ में युवक ने बताया कि उसने अधिक लाइक्स के लालच में यह वीडियो रील बनाकर सोशल मीडिया में डाल दी।

सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए प्रभावी चैकिंग कर एवं स्टंटबाजों पर अधिक से अधिक कार्यवाही के लिए जारी रहेगी धर पकड़…

आपको बता दें कि नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद नारायण मीणा ने सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी चैकिंग कर एवं स्टंटबाजों पर अधिक से अधिक कार्यवाही के निर्देश के बाद उक्त स्टंटबाज के ख़िलाफ़ कार्यवाही के तुरंत आदेश दिए गए।एस.एस.पी नैनीताल ने बताया कि हल्द्वानी नैनीताल रोड में शर्ट उतार कर अर्धनग्न अवस्था में बाइक FZ15 no UK04 AN 5723 से स्टंट कर रहे शख्स को पुलिस द्वारा जल्द ही धर दबोचा गया।नैनीताल पुलिस ने युवाओं से अपील की है कि वे यातायात नियमो का पालन करें। नशे में वाहन न चलाएं एवं स्टंटबाजी न करें। ख़तरनाक स्टंट करना आपको अस्पताल तो भेज ही सकता हैं।साथ ही जेल भी भेज सकता है।