@नैनीताल 14 से 17 नवंबर 2024 तक यातायात प्लान… ★इस प्रकार रहेगा सारा यातायात प्लान… ★रिपोर्ट- (सुनील भारती ) “स्टार खबर ” नैनीताल…

100

@नैनीताल 14 से 17 नवंबर 2024 तक यातायात प्लान…

★इस प्रकार रहेगा सारा यातायात प्लान…

★रिपोर्ट- (सुनील भारती ) “स्टार खबर ” नैनीताल…

बरेली रोड से नैनीताल, भीमताल, भवाली, कैंची धाम, अल्मोड़ा जाने वाले वाहन तीनपानी तिराहा से डायवर्ट होकर गोला बाईपास और नारीमन तिराहा के माध्यम से अपने गंतव्य की ओर जाएंगे।
रामपुर रोड से यात्रा करने वाले वाहन शीतल होटल तिराहा से डायवर्ट होकर तीनपानी बाईपास से गोला बाईपास रोड के माध्यम से नारीमन तिराहा होते हुए अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान करेंगे। भीड़ अधिक होने पर नैनीताल की ओर जाने वाले वाहन पंचायतघर तिराहा से डायवर्ट होकर आरटीओ रोड, हनुमान मंदिर तिराहा और कमलुवागांजा होते हुए कालाढूंगी रोड से अपने गंतव्य की ओर बढ़ेंगे।
कालाढूंगी रोड से नैनीताल जाने वाले वाहन ऊंचापुल / लालडॉट तिराहा से डायवर्ट होकर हाईडिल / कॉलटैक्स तिराहा के माध्यम से नारीमन तिराहा की ओर जाएंगे।
पर्वतीय क्षेत्रों से हल्द्वानी आने वाले वाहन नारीमन तिराहा से गोला बाईपास और कॉलटैक्स / हाईडिल तिराहा से डायवर्ट होकर पनचक्की होते हुए शहर में प्रवेश करेंगे।
रामनगर, बाजपुर से कालाढूंगी होते हुए पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले वाहन नैनीताल तिराहा कालाढूंगी से रूसी वन के माध्यम से अपने गंतव्य को प्रस्थान करेंगे।
भारी वाहनों पर प्रतिबंध: कार्तिक पूर्णिमा स्नान और वीकेंड के दौरान, यातायात के अत्यधिक दबाव को देखते हुए, 14 से 17 नवंबर 2024 तक भारी वाहनों का प्रवेश दिन में 10:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक पूर्णत: वर्जित रहेगा। आवश्यक सेवाओं जैसे सब्जी, फल, ईंधन, गैस और दूध के वाहन भी केवल 12:00 बजे तक ही यात्रा कर सकेंगे। इसके बाद रात 10:00 बजे तक इन वाहनों को भी यात्रा रूट में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।
काठगोदाम में यातायात का दबाव: काठगोदाम क्षेत्र में ट्रैफिक का दबाव बढ़ने पर, शाम 4:00 बजे से नैनीताल से हल्द्वानी आने वाले वाहन रूसी बाईपास द्वितीय से कालाढूंगी होते हुए अपने गंतव्य को प्रस्थान करेंगे। वहीं, अल्मोड़ा, रानीखेत और कैची धाम से हल्द्वानी आने वाले वाहन भवाली से डायवर्ट होकर मस्जिद तिराहा और रूसी बाईपास द्वितीय के माध्यम से कालाढूंगी से हल्द्वानी पहुंचेंगे।
प्रशासन की अपील
शहर के यातायात को सुचारू रूप से बनाए रखने और किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए प्रशासन ने पर्यटकों, आम जनता और वाहन चालकों से अनुरोध किया है कि वे इस रूट प्लान का पालन करें और सुरक्षित यात्रा करें।