@. वन पंचायत…
★. जगदीश सिंगवाल बने रिखोली वन पंचायत के सरपंच ।
★. निर्विरोध सरपंच बनने पर ग्रामीणों में खुशी, वन पंचायत के विकास कार्यों में आयेगी तेजी, ग्रामीणों में जगी उम्मीद ।
रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”
देवीधुरा/रिखोली :
युवा एवं सामाजिक कार्यकर्ता विकासखंड पाटी ‘रिखोली’ वन पंचायत के जगदीश सिंगवाल निर्विरोध सरपंच चुने गए। राजस्व उप निरीक्षक जगदीश कोहली की देखरेख में हुए चुनाव में सर्वसम्मति से जगदीश सिंगवाल को सरपंच चुना गया। चुनाव प्रक्रिया में क्षेत्र के सभी नौ पंच मौजूद रहे। जिसमें दीपक सिंगवाल, पुष्कर सिंगवाल, निर्मला देवी, गंगा देवी, प्रेम सिंगवाल, खीम सिंह, गिरीश राम और बलवंत राम का सदस्यों के रूप में चयन किया गया है। इस अवसर पर पूर्व प्रधान जगदीश सिंगवाल, सामाजिक कार्यकर्ता हिम्मत सिंगवाल और मोहित सिंगवाल, लक्ष्मण सिंगवाल, सूरज सिंगवाल आदि मौजूद रहे। इधर, युवा और सामाजिक कार्यकर्ता जगदीश सिंगवाल के निर्विरोध सरपंच बनने पर ग्रामीणों ने खुशी जताई है। ग्रामीणों को उम्मीद है कि क्षेत्र की वन पंचायत में होने वाले विकास कार्यों में और तेजी आएगी।