@हल्द्वानी: पाल कॉलेज ने किए MOU समझौते पर हस्ताक्षर….
★. पाल कॉलेज और माई मेंटर ऐसे शिक्षार्थियों का सहयोग करने के लिए तत्पर है यह पहल छात्रों के शैक्षिक और करियर विकास में सहायक , डॉ संदीप लोहनी…
★रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”…
- हल्द्वानी नैनीताल
पाल कॉलेज आफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट और माई मेंटर ने शुक्रवार को एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए, जो छात्रों को विदेश में उच्च शिक्षा और छात्रवृत्ति के अवसर प्रदान करेगा। साथ ही, विश्व शिक्षा सम्मेलन की घोषणा की गई है, जो 24 नवंबर, 2024 को होटल फॉर्च्यून, वॉकवे मॉल में आयोजित होगा।इस अवसर पर कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ संदीप लोहनी ने बताया कि पाल कॉलेज और माई मेंटर ऐसे शिक्षार्थियों का सहयोग करने के लिए तत्पर है यह पहल छात्रों के शैक्षिक और करियर विकास में सहायक होगी। विदेश में शिक्षा प्राप्त करना किसी भी छात्र के लिए संभव है जो आसान है। भारतीय अभिभावक समझते हैं कि सिफ उच्च धनी लोगो के बच्चे ही विदेशों में शिक्षा प्राप्त करते हैं जबकि ऐसा नहीं है। माई मॅटर टीम के अनूप अग्रवाल ने कहा कि वर्तमान में छात्र अपनी विदेश में उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं। ऐसे शिक्षार्थियों का सहयोग करने के लिए तत्पर है जो शैक्षिक विकास में सहायक होगी।इस अवसर पर कॉलेज के सीईओ निर्भय पाल, सलाहकार प्रो. के. के. पांडे, निदेशक डॉ शुभो चट्टोपाध्याय, प्रिंसिपल डॉ संदीप लोहनी, डॉ किरन सती, हेम पांडे, मिस कनिका साह, मिस तरुणा भसीन एवम् कॉलेज के शिक्षक और शिक्षिकाएं मौजूद रहे।