@नैनीताल  डीएसबी परिसर के वनस्पति विज्ञान विभाग में गीतांजलि उपाध्याय व अनिल वर्मा ने पास की पी एच डी की मौखिक परीक्षा… ★ रिपोर्ट- (सुनील भारती) “स्टार खबर ” नैनीताल

30

@नैनीताल  डीएसबी परिसर के वनस्पति विज्ञान विभाग में गीतांजलि उपाध्याय व अनिल वर्मा ने पास की पी एच डी की मौखिक परीक्षा…

★ रिपोर्ट- (सुनील भारती) “स्टार खबर ” नैनीताल

नैनीताल / डीएसबी परिसर के वनस्पति विज्ञान विभाग में आज गीतांजलि उपाध्याय ने पी एच डी की अंतिम मौखिक परीक्षा दी । गीतांजलि ने बिनसर वाइल्ड लाइफ सैंक्चुअरी की प्लांट डायवर्सिटी तथा कार्बन सीक्वस्ट्रेशन पर शोध किया ।गीतांजलि ने डीएसबी के प्रॉफ ललित तिवारी तथा प्रॉफ आशीष तिवारी के निर्देशन में अपना शोध पूर्ण किया । ऑनलाइन संपन्न हुई इस परीक्षा में दिल्ली यूनिवर्सिटी की पूर्व विभागाध्यक्ष प्रॉफ सुमन लखनपाल एक्सपर्ट के रूप में शामिल हुई । वनस्पति विज्ञान विभाग में अनिल वर्मा ने भी अपनी पीएचडी की अंतिम मौखिक परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से दी ।अनिल वर्मा ने अपना शोध सिक्किम हिमालय पर किया तथा प्रॉफ किरण बरगली ,प्रॉफ एस एस बरगली एवं एन बी आर ई के डॉक्टर बेहरा के निर्देशन में शोध कार्य किया कार्य किया । अनिल की मौखिकी परीक्षा में जे एन यू के प्रॉफ सतीश गरकोटी एक्सपर्ट रहे । दोनों मौखिक परीक्षा विभागाध्यक्ष प्रॉफ एस एस बरगली ने संपादित कराई । मौखिक परीक्षा में प्रॉफ ललित तिवारी ,प्रॉफ किरण बर्गली ,प्रॉफ अनिल बिष्ट ,प्रॉफ नीलू लोदियाल ,प्रॉफ सुषमा टम्टा ,डॉ हेम ,डॉ प्रभा ,डॉ नवीन ,डॉ हिमानी सहित , दिशा ,वसुंधरा , विशाल बिष्ट आदि शामिल रहे ।