@हल्द्वानी- मंडी के पास मिला शव जांच में जुटी पुलिस….
★मृतक हल्दुचौड़ का रहने वाला…
★रिपोर्ट- (सुनील भारती) “स्टार खबर,” नैनीताल…
हल्द्वानी/ हल्द्वानी के मंडी बाईपास की तरफ एक निजी विश्वविद्यालय के छात्र का शव मिलने हड़कंप मच गया है। जानकारी के मुताबिक यह मामला हल्द्वानी कोतवाली के अंतर्गत मंडी चौकी क्षेत्र का है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुँचे सीओ सिटी नितिन लोहनी, कोतवाल राजेश यादव समेत अन्य अधिकारी, जिसके बाद घटना स्थल का बारीकी के साथ मुआयना किया गया है। छात्र का शव मंडी बाईपास जंगल की ओर मिला है, छात्र हल्दुचौड़ का रहने वाला है, जो निजी विश्वविद्यालय का छात्र है। मामले कि गंभीरता को देखते हुए फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है और लोगों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस की फॉरेंसिक टीम द्वारा कई एविडेंस और सैंपल जुटाए गए हैं ।