@.;चोरी… ★. गौलापार में दिनदहाड़े गैस सिलेंडर चोरी ★. पहले भी इसी स्टोर में नकदी में हाथ साफ़ कर चुके हैं चोरी रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) स्टार खबर

83

@.;चोरी…

★. गौलापार में दिनदहाड़े गैस सिलेंडर चोरी

★. पहले भी इसी स्टोर में नकदी में हाथ साफ़ कर चुके हैं चोरी

रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) स्टार खबर

गौलापार चोरगलिया:
थाना चोरगलिया क्षेत्र में एक जनरल स्टोर से दिनदहाड़े गैस सिलेंडर चोरी करने की घटना सामने आई है। चोरी का सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है,

जिसमें दो अज्ञात व्यक्ति स्टोर से गैस सिलेंडर ले जाते हुए दिख रहे हैं। इससे पहले भी इसी स्टोर में नकदी चोरी की घटना हो चुकी है। भाजपा नेता बालम सिंह बिष्ट ने मामले की जानकारी पुलिस को दी है। थाना चोरगलिया पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों को चिन्हित किया जा रहा है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।