@. सम्मेलन… ★. शिशु का कैसे हो विकास, राधा जोशी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में मातृ सम्मेलन । ★. पिथौरागढ़ संभाग निरीक्षक राजेंद्र चन्द व ब्लॉक प्रमुख सुमनलता और सक्षम जिला अध्यक्ष चम्पावत हिम्मत सिंनग्वाल ने कार्यक्रम में की शिरकत रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) स्टार खबर

59

@. सम्मेलन…

★. शिशु का कैसे हो विकास, राधा जोशी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में मातृ सम्मेलन ।

★. पिथौरागढ़ संभाग निरीक्षक राजेंद्र चन्द व ब्लॉक प्रमुख सुमनलता और सक्षम जिला अध्यक्ष चम्पावत हिम्मत सिंनग्वाल ने कार्यक्रम में की शिरकत

रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) स्टार खबर

देवीधुरा :
शुक्रवार को देवीधुरा में किरन पंगरिया की अध्यक्षता में शिशु के सर्वांगीण विकास हेतु मातृ सम्मेलन का आयोजन किया गया। मातृ सम्मेलन में पिथौरागढ़ संभाग निरीक्षक राजेंद्र चन्द का उद्बोधन हुआ।और उन्होंने शिशु विकास हेतु मां की भूमिका पर अपने विचार रखे। मातृशक्ति की ओर से सभी ने अपने अपने सुझाव दिए। प्रधानाचार्य नवीन चन्द्र सोराडी़ ने सभी मातृशक्ति का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर व्यवस्थापक नवीन राणा, सह व्यवस्थापक दीपक जोशी, उपाध्यक्ष कुंदन नेगी, सक्षम जिला अध्यक्ष चम्पावत हिम्मत सिंनग्वाल, ब्लॉक प्रमुख सुश्री सुमनलता आदि ने अपने विचार व्यक्त किए व सुझावों को निराकरण करने की बात कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता किरन पंगरिया ने मातृशक्ति का आभार व्यक्त करते हुए शिशु विकास की बात रखी व सभी से आग्रह किया कि हम सभी मातृशक्ति ने मिलकर विद्यालय को ऊंचाई तक ले जाने की बात रखी। कार्यक्रम में मातृशक्ति व स्कूल के शिक्षक उपस्थित रहे।