@. पदयात्रा… ★. स्वामी विवेकानंद की 125 वीं स्मृति वर्ष काठगोदाम से मायावती आश्रम तक पदयात्रा ★. स्वामी विवेकानंद की पदयात्रा पांच पड़ाव पार कर लोहाघाट मायावती आश्रम पहुंचेगी रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) स्टार खबर

67

@. पदयात्रा…

★. स्वामी विवेकानंद की 125 वीं स्मृति वर्ष काठगोदाम से मायावती आश्रम तक पदयात्रा

★. स्वामी विवेकानंद की पदयात्रा पांच पड़ाव पार कर लोहाघाट मायावती आश्रम पहुंचेगी

रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) स्टार खबर

हल्द्वानी/नैनीताल
स्वामी विवेकानंद ने सन 1900/1901 में उत्तराखंड में नैनीताल जिले के काठगोदाम रेलवे स्टेशन से मायावती आश्रम लोहाघाट तक यात्रा की थी इस वर्ष 125 साल पूर्ण होने पर स्वामी विवेकांनद स्मृति पदयात्रा समिति द्वारा स्वामी विवेकानंद सनातन जनजागरण यात्रा अभियान चलाया जा रहा है। सनातन धर्म के जनजागरण देवभूमि उत्तराखंड की संस्कृति संस्कारों रीति-रिवाजों के संरक्षण संवर्धन और नई पीढ़ी को संस्कारवान बनाने के शुभ संकल्प के साथ अभियान संयोजक आचार्य डॉ. बिपिन जोशी ने बताया स्वामी विवेकानंद जी ने 29 दिसम्बर 1900 में काठगोदाम से मायायत्ती आश्रम तक यात्रा की थी, (1) प्रथम पड़ाव काठगोदाम रेलवे स्टेशन (2) द्वितीय पड़ाव धारी (3) तृतीय पड़ाव पहाड़पानी (4) चतुर्थ पड़ाव मोरनौला (5) पंचम पड़ाव धुनाघाट (6) छठे पड़ाव में लोहाघाट मायावती आश्रम पहुंचे थे जिसकी दिसंबर 2024/ जनवरी 2025 में 125 वीं वर्षगांठ है, स्वामी विवेकांनद स्मृति पदयात्रा समिति, संरकार परिवार देहरादून द्वारा इस अवसर पर एक यात्रा 28 दिसंबर को स्वामी विवेकांनद जी की तपस्थली प्राचीन बावडी शिव मंदिर राजपुर देहरादून से आध्यात्मिक गुरु आचार्य डॉ. बिपिन जोशी के पावन सानिध्य में आरम्भ होगी, हरिद्वार, नजीबाबाद, धामपुर, काशीपुर, बाजपुर होते हुए यात्रा 28 दिसंबर रात हल्द्वानी पहुंचेगी रात्रि में विशेष ध्यान साधना सत्र आयोजित किया आएगा, 29 दिसम्बर प्रातः विशेष योग ध्यान सत्र के बाद शहीद स्थल नैनीताल रोड हल्द्वानी से स्वामी विवेकांनद स्मारक काठगोदाम तक पदयात्रा निकाली जाएगी, स्वामी विवेकानंद स्मारक में माल्यार्पण के बाद वाहनों से यात्रा भीमताल, खुटानी होते हुए पदमपुरी के रास्ते अपने द्वितीय पड़ाव धारी पहुंचेगी रात्रि विश्राम धारी में होगा (यात्रा 29 दिसम्बर उसी तिथि पर निकाली जा रही है जिस तिथि यानि 29 दिसंबर 1900 को स्वामी जी ने 125 वर्ष पूर्व यात्रा आरंभ की थी) 30 दिसंबर प्रातः यात्रा थारी से तृतीय पड़ाव पहाड़पानी होते हुए चतुर्थ पड़ाय पोरनौला पहुंचेगी और रात्रि विश्राम यही होगा 31 दिसंबर प्रातः यात्रा मोरनौला से पंचम पड़ाव धुनाघाट होते हुये मायावती आश्रम लोहाघाट पहुंचेगी रात्रि विश्राम मायावती आश्रम लोहाघाट में होगा, 1 जनवरी 2025 को चंपावत में स्वामी विवेकांनद सनातन जनजागरण पदयात्रा निकाली जाएगी जगह जगह योग और ध्यान कार्यक्रमों का भी आयोजन होगा। 1. जनवरी रात्रि तक यात्रा देहरादून लौट आएगी। 2 जनवरी से 11 जनवरी तक देश के विभिन्न भागों में स्वामी विवेकानंद संनातंन जनजागरण अभियान चलाया जायेगा। स्वामी विवेकानंद जयंती 12 जनवरी (युवा दिवस) के शुभ अवसर पर प्रतिभावान युवाओं के सम्मान के साथ अभियान को विश्राम दिया जायेगा। पत्रकार वार्ता में अभियान संयोजक योगाचार्य डॉ. बिपिन जोशी, गोलज्यू संदेश यात्रा के संर्योजक विजय भट्ट, जितेन्द्र मेहता, विकास किरोला, जितेन्द्र मलिक ,जितेंद्र मेहता ,डिगर भट्ट, कमल सिंह जीना,प्रकाश बृजवासी विपिन पांडे , आदि उपस्थित थे।