@नैनीताल कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के 19वें दीक्षांत समारोह… ★डॉ. अंचलेश कुमार को मिली डी.लिट. की उपाधि.. ★डॉ. अंचलेश कुमार का शोध “इम्पेक्ट आफ ग्लोबलाइजेशन आन फैमिली ( ए सोश्योलॉजिकल स्टडी आफ थारू ट्राइबे आफ खटीमा तहसील इन उधमसिंहनगर डिस्ट्रिक्ट ) विषय पर किया… रिपोर्ट – (सुनील भारती.) “स्टार खबर ”  नैनीताल

36

@नैनीताल कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के 19वें दीक्षांत समारोह…

★डॉ. अंचलेश कुमार को मिली डी.लिट. की उपाधि..

★डॉ. अंचलेश कुमार का शोध “इम्पेक्ट आफ ग्लोबलाइजेशन आन फैमिली ( ए सोश्योलॉजिकल स्टडी आफ थारू ट्राइबे आफ खटीमा तहसील इन उधमसिंहनगर डिस्ट्रिक्ट ) विषय पर किया…

रिपोर्ट – (सुनील भारती.) “स्टार खबर ”  नैनीताल

नैनीताल/  कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के 19वें दीक्षांत समारोह में डॉ. अंचलेश कुमार को समाजशास्त्र विषय में डी.लिट. की उपाधि मिली है। इन्होनें अपना शोध “इम्पेक्ट आफ ग्लोबलाइजेशन आन फैमिली ( ए सोश्योलॉजिकल स्टडी आफ थारू ट्राइबे आफ खटीमा तहसील इन उधमसिंहनगर डिस्ट्रिक्ट ) विषय पर पूर्ण किया है। इसके अभी तक 30 से अधिक शोध -पत्र और पुस्तक अध्याय प्रकाशित हुए हैं।इनके निर्देशन में चार शोधार्थियों ने पीएच.डी की उपाधि प्राप्त की है। इन्होनें भारत सरकार द्वारा प्रायोजित दो वृहद शोध परियोजनाओं को भी पूर्ण किया है साथ ही 50 से अधिक राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठियों में शोध- पत्र प्रस्तुत किये गए हैं। डॉ. कुमार के द्वारा 3 राष्ट्रीय संगोष्ठियों का आयोजन और 4 पुस्तकें भी प्रकाशित हुई हैं।डॉ. अंचलेश कुमार 11 वर्षों से अधिक समय राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रुद्रपुर में अपनी सेवाएं प्रदान कर चुके हैं। डॉ. कुमार वर्तमान में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय द्वाराहाट अल्मोड़ा में समाजशास्त्र कार्यरत हैं।